मनोरंजन

Indian Idol पैसा देकर करवाता है कंटेस्टेंट की तारीफें, अमित कुमार ने किया खुलासा

नई दिल्ली। टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो (Popular singing reality show) ‘इंडियन आइडल 12′(‘Indian Idol 12’) में हाल ही के एपिसोड (Episode )में किशोर कुमार को श्रद्धांजलि (Tribute to kishore kumar) दी गई. इस एपिसोड (Episode) में अमित कुमार (Amit Kumar) बतौर स्पेशल गेस्ट (Special guest) पहुंचे. जजेज और कंटेस्टेंट्स (Judges and contestants) ने किशोर कुमार(Kishore Kumar) के 100 गाने गाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित (Paid tribute to him by singing 100 songs )की, लेकिन जनता इस एपिसोड को हजम न कर सकी. कुछ यूजर्स ने शो के जजेज को ट्रोल करना शुरू कर दिया. अब हाल ही में अमित कुमार ने कहा कि वह शो में स्पेशल गेस्ट बनकर केवल कंटेस्टेंट की सराहना करने और पैसों के लिए गए थे. उन्हें खुद इस एपिसोड में कुछ खास मजा नहीं आया.



एक इंटरव्‍यू में अमित कुमार ने कहा, मैं अच्छी तरह से जानता हूं कि लोग एपिसोड के बारे में भला-बुरा कह रहे हैं. उन्हें कंटेस्टेंट्स की सराहना करने के लिए कहा गया था, फिर चाहे वह कैसा भी क्यों गा रहे हों. इसके साथ ही उन्होंने इस एपिसोड में शामिल होने के लिए जो हामी भरी थी वह पैसों के चलते भरी.
अमित कहते हैं कि मुझे जो कहा गया, वही मैंने किया. मुझे कहा गया कि सभी को प्रेज करना है. जो जैसा भी गाए उसकी सराहना करनी ही करनी है, क्योंकि वह किशोर कुमार को श्रद्धांजलि देने वाले हैं. मुझे लगा कि पिता को खुशी महसूस होगी, लेकिन नहीं हुआ. मैंने बस वही किया जो मुझे करने के लिए कहा गया था. मैंने यहां तक कि एडवांस में स्क्रिप्ट भी मांगी, लेकिन मुझे मुहैया नहीं कराई गई.
अमित ने बताया कि हर किसी को पैसों की जरूरत होती है. मेरे पिता भी पैसे के पीछे कई काम करते थे. मैंने जो पैसा मांगा उनसे, उन्होंने मुझे दिया, मैं क्यों उसे छोड़ता? लेकिन ठीक है. मेरे अंदर शो के प्रति पूरी इज्जत है, साथ ही जजेज और कंटेस्टेंट्स भी अच्छे हैं. यह एक ऐसी चीज थी कि बस एक बार करनी थी, कर दी.
नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया ने जो किशोर कुमार के गाने गाए, इस बात को लेकर भी शो को काफी ट्रोलिंग का समाना करना पड़ रहा है. इस पर अमित कुमार ने कहा कि हां मुझे मालूम है. मैंने एपिसोड ज्यादा एन्जॉय नहीं किया है.

Share:

Next Post

रुचि सोया ने पतंजलि के बिस्किट कारोबार को 60.02 करोड़ रुपये में खरीदा

Wed May 12 , 2021
नई दिल्‍ली। रुचि सोया इंडस्ट्रीज (Ruchi Soya Industries) पतंजलि के बिस्किट कारोबार का अधिग्रहण करने जा रही है. कंपनी पतंजलि नेचुरल बिस्किट प्राइवेट लिमिटेड (Patanjali Natural Biscuit) को 60.02 करोड़ रुपये में खरीद रही है. कंपनी ने बताया कि 10 मई 2021 को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स (Board of directors) ने बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट (BTA) पर […]