इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : नगालैंड की युवतियों के साथ गठजोड़ कर ठगी का गिरोह चलाते हैं नाईजीरियन

एक प्रेमिका का भी हुआ खुलासा, ठगी का पैसा हवाला से भेजते हैं नाईजीरिया
इंदौर। सोशल मीडिया (Social Media) पर दोस्ती और फिर महंगा गिफ्ट (Gift) भेजने के बहाने इंदौर की महिला से तीस लाख की ठगी करने वाले नाईजीरियन को साइबर सेल (Cyber Cell) ने कल दिल्ली (Delhi) से गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि उसकी एक प्रेमिका है, जो उत्तर-पूर्व की है और यहीं की लड़कियों के साथ गठजोड़ कर नाईजीरियन (Nigerian)  गिरोह देशभर में ठगी करता है।


साइबर सेल ने कल दिल्ली के बुराड़ी से नाईजीरियन(Nigerian) ठग विज्डन को गिरफ्तार किया है। उसे कल कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है। एसपी साइबर सेल जितेंद्रसिंह (Jitendra Singh) ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि नाईजीरियन (Nigerian) गिरोह उत्तर-पूर्व की युवतियों के साथ गठजोड़ कर पूरे देश में ठगी करता है। गिरोह में आधा दर्जन युवतियां होने का पता चला है। इस ठगी का पैसा भी नगालैंड (Nagaland) के बैंक खातों में गया है। कस्टम अधिकारी बनकर बात करने वाली युवती भी उत्तर-पूर्व की ही थी। जांच में यह भी पता चला कि आरोपी की एक प्रेमिका भी है और वह भी उत्तर-पूर्व की है। यह भी पता चला है कि ठगी का पैसा हवाला के माध्यम से नाईजीरिया भेजा जाता है। इसके चलते दिल्ली के कुछ हवाला व्यापारियों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।


बहन करती है साड़ी का इंपोर्ट-एक्सपोर्ट
आरोपी ने बताया कि उसके पिता नाईजीरिया (Nigeria) में खेती करते हैं और बहन फिलहाल इंडिया में है और साडिय़ों का इंपोर्ट-एक्सपोर्ट करती है। पैसा पिता के किसी रिश्तेदार के नाम से भेजा जाता है।


हिंदी आती है, लेकिन पकड़ाते ही करते हैं नौटंकी
एसपी ने बताया कि भारत में ठगी करने वाले नाईजीरियन दिल्ली में वीजा खत्म होने के बाद भी सालों से रह रहे हैं। इसके चलते वे टूटी-फूटी हिंदी बोल लेते हैं और समझते भी हैं, लेकिन जैसे ही पुलिस की पकड़ में आते हैं भाषा समझ में नहीं आने की नौटंकी करने लगते हैं। सख्ती पर अंग्रेजी बोलते हैं।


फेक कॉल सेंटर से उत्तर-पूर्व की 18 युवतियां पकड़ाईं
एसपी ने बताया कि इस केस में खुलासा हुआ है कि ये लोग उत्तर-पूर्व की युवतियों के साथ मिलकर रैकेट चलाते हैं और लोगों को जाल में फंसाने के लिए उनका उपयोग करते हैं। कुछ दिन पहले साइबर सेल ने इंदौर में ही एक फेक कॉल सेंटर पकड़ा था। यहां से उत्तर-पूर्व की 18 युवतियों को पकड़ा गया था। ये इसी तरह लोगों के साथ ठगी करती थीं।

Share:

Next Post

Google Maps की वजह से गलत पते पर पहुंची बारात, जानिए फि‍र क्‍या हुआ...

Sat Apr 10 , 2021
जकार्ता । अब हम सफर पर निकलते हैं, तो रास्ता याद रखने की चिंता कम ही होती है. क्योंकि अब हमारे फोन और डिजिटल डिवाइस पर गूगल मैप्स (Google Maps) मौजूद है. हमें केवल पता इनपुट करना होता है और बाकी का आसान रास्ता यह ऐप (App) ही हमें बता देती है. हालांकि, यह प्रक्रिया […]