टेक्‍नोलॉजी देश व्‍यापार

भारतीय पेटेंट कार्यालय ने एक साल में दिए एक लाख पेटेंट: वाणिज्य मंत्रालय

नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय पेटेंट कार्यालय (Indian Patent Office) ने पिछले एक साल (last one year) में एक लाख से ज्यादा पेटेंट (More than one lakh patents) दिए हैं। पेटेंट कार्यालय ने 15 मार्च 2023 से लेकर 14 मार्च 2024 के बीच एक लाख से ज्यादा पेटेंट दिए गए, इस तरह रोजाना करीब 250 पेटेंट जारी हुए। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।


वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि पेटेंट कार्यालय ने पिछले एक साल के दौरान एक लाख से अधिक पेटेंट दिए गए हैं। मंत्रालय के मुताबिक प्रत्येक कार्य दिवस में करीब 250 पेटेंट दिए गए। मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार ने पेटेंट हासिल करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए पेटेंट नियम, 2024 में कई प्रावधान किए हैं।

मंत्रालय ने कहा कि बौद्धिक संपदा अधिकार से जुड़े पारिस्थितिकी तंत्र को और मजबूत करने के लिए सरकार के उपायों की वजह से ये नतीजे आए हैं। इस दौरान भौगोलिक संकेत (जीआई) पंजीकरण में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज हुई, जो इससे पिछले साल की तुलना में तीन गुना है। वहीं, इस समय भारत में 573 जीआई पंजीकृत हैं।

वाणिज्य मंत्रालय ने बताया कि चालू वित्त वर्ष 2023-24 में 98 नए जीआई पंजीकृत किए गए और 31 मार्च तक 62 अन्य को पंजीकृत किए जाने की उम्मीद है। इसी तरह चालू वित्त वर्ष में अबतक कॉपीराइट और डिजाइन पंजीकरण के आंकड़े क्रमश: 36,378 और 27,819 हैं।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पेटेंट नियम, 2024 को आधिकारिक तौर पर अधिसूचित कर दिया है। यह नवाचार और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

Share:

Next Post

गांव की महिलाएं भी आसानी से कर सकती हैं डिजिटल सुविधाओं का इस्तेमाल: सीतारमण

Sun Mar 17 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री (Union Finance and Corporate Affairs Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के डिजिटल विकास के दशक ने महात्मा गांधी की परिकल्पना के अनुसार स्वतंत्रता के लाभों को बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि […]