टेक्‍नोलॉजी

फेसबुक की नौकरी के लिए कनाडा पहुंचा भारतीय, जॉइनिंग के 2 दिन बाद ही निकाला

नई दिल्ली: अचानक ट्विटर के बाद Facebook की पेरेंटल कंपनी मेटा (Facebook’s parent company Meta) ने छंटनी कर दी है. इस छंटनी के बाद करीब 11 हजार लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. इनमें कुछ भारतीयों के नाम भी शामिल है. लेकिन एक नाम ऐसा भी है, जिसे नौकरी जॉइनिंग के 2 दिन बाद ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इसके बाद आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur) से ग्रेजुएट व्यक्ति ने नौकरी गंवाने के बाद लिंक्डइन पर एक पोस्ट भी शेयर किया और अपने हालात की जानकारी शेयर की.

हिमांसू वी (Himanshu V) नाम के व्यक्ति ने कुछ दिन पहले ही भारत से कनाडा पहुंचे थे. मेटा कंपनी ने जॉइनिंग के 2 दिन बाद ही उन्होंने अपनी नौकरी से बाहर कर दिया. उन्होंने अपने लिंक्डइन पोस्ट (linkedin post) में लिखा कि मेटा और 2 दिन की जॉइनिंग के बाद उनकी नौकरी का सफर खत्म हो गया. जिन लोगों को नौकरी से निकाला है, उन सभी के लिए मुश्किल का दौर है.


इसके बाद उन्होंने लिखा है कि मुझे कोई आइडिया नहीं है और मैं आगे बढ़ूंगा. साथ ही उन्होंने लोगों से मदद मांगी है कि उन्हें इंडिया या कनाडा में मौजूद किसी भी सॉफ्टवेयर इंटीयरिंग की नौकरी के बारे में बता दें. इसके बाद उन्होंने अपनी पोस्ट को समाप्त कर दिया. इसके बाद कमेंट के रूप में उनको कई लोगों ने साहस दिया और हिम्मत न हारने को कहा. फेसबुक के को फाउंडर मार्क जुकुरबर्ग ने कहा था कि वह आशावादी और उत्साही थी, जिसके चलते उन्होंने ज्यादा कर्मचारियों को नियुक्ति कर ली थी. लेकिन अब खर्चों को कम करने के लिए उन्होंने ये फैसला लिया है.

Share:

Next Post

भारतीय छात्रों को रूस ने दिया बड़ा ऑफर

Thu Nov 10 , 2022
नई दिल्ली: यूक्रेन और रूस (Ukraine and Russia) में महीनों से जंग चल रही है. 2022 की शुरुआत में ही Russia Ukraine War शुरू हुई थी. इस युद्ध ने न सिर्फ दोनों देशों, खासकर यूक्रेन में तबाही मचाई, बल्कि लाखों छात्रों (millions of students) का भी करियर बर्बाद कर दिया है. इनमें से कई भारतीय […]