खेल देश

टेस्ट सीरीज़ में पहले दिन बड़ी गलतियां कर गई भारतीय टीम, कहीं हाथ से ना निकल जाए मैच!

नई दिल्‍ली (New Delhi) । टेस्ट सीरीज़ (test series) में 0-1 से पीछे चल रही टीम इंडिया (team india) के पास अब विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) में वापसी का मौका है. दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भले ही यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का तूफानी शतक सुर्खियों में रहा हो, लेकिन इस सबके बावजूद कई एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि भारतीय टीम इस मैच में बड़ी गलतियां कर गई हैं.

पहले दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया का स्कोर 336/6 हो गया है, भारतीय टीम के लिए यशस्वी जायसवाल 179 रन बनाकर नाबाद हैं, उनके साथ रविचंद्रन अश्विन भी क्रीज़ पर हैं. विशाखापट्टनम की पिच जिस तरह से बल्लेबाजी के लिए पहले दिन कारगर साबित हुई है, एक्सपर्ट्स का मानना है कि टीम इंडिया यहा करीब 50 रन पीछे चल रही है.


टीम इंडिया के लिए क्या बोल रहे एक्सपर्ट्स?
मैच खत्म होने के बाद इंग्लैंड के केविन पीटरसन ने इस बात का जिक्र किया. पीटरसन बोले कि भले ही ऐसा लगे कि टीम इंडिया आगे चल रही है, लेकिन हकीकत इससे उलटी है. क्योंकि टीम इंडिया ने आखिरी सेशन में तीन विकेट गंवा दिए, साथ ही कई बल्लेबाज़ ऐसे रहे जिनको अच्छी शुरुआत तो मिली लेकिन उसका फायदा नहीं उठा सके.

अगर यशस्वी जायसवाल को छोड़ दें तो भारतीय बैटिंग ऑर्डर में हर बल्लेबाज़ ऐसा मिलेगा, जो शुरुआत मिलने के बावजूद अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाया. यही वजह है कि दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया शायद कुछ रन पीछे रह गई. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर जहीर खान ने भी कहा कि अब काफी कुछ दूसरे दिन के पहले सेशन पर निर्भर कर जाएगा.

ज़हीर खान बोले कि अगर टीम इंडिया सुबह के सेशन में रन जोड़ लेती है, तब इंग्लैंड बैकफुट पर जा सकता है. लेकिन अगर इंग्लैंड इस सेशन में भी कमाल करता है, तब टीम इंडिया को दिक्कत हो जाएगी. क्योंकि अभी भी पिच बल्लेबाज़ी के लिए काबिल दिख रही है, ऐसे में भारतीय टीम का स्कोर कम से कम 450 तक जाना ही चाहिए.

भारत ने गंवा दिया बड़ा मौका?
विशाखापट्टनम की पिच जिस हिसाब से बैटिंग के लिए माकूल थी, ऐसे में बल्लेबाज़ों को ये तो लग रहा होगा कि उन्होंने एक बड़ा मौका गंवाया है. क्योंकि जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाज़ी के लिए आएगी, तब वो बैज़बॉल के हिसाब से ही तेज़ी से रन बटोरेगी. टीम इंडिया की कोशिश अब यही होगी कि वो इंग्लैंड को कम स्कोर पर समेट सके. पिच के हिसाब से देखें तो टीम इंडिया का स्कोर काफी ज्यादा हो सकता था.

Share:

Next Post

मालदीव से 10 मई तक लौट आएगी भारतीय सेना, दोनों देश के बीच बनी सहमति

Sat Feb 3 , 2024
नई दिल्‍ली (New Dehli)। मालदीव के विदेश मंत्रालय (Ministry of Foreign Affairs of Maldives)ने शुक्रवार को कहा कि भारत इस द्वीपीय देश (island country)में तीन विमानन प्लेटफॉर्म (विमानन प्लेटफॉर्म)में अपने सैन्यकर्मियों (military personnel)को बदलेगा। इस प्रक्रिया का पहला चरण 10 मार्च तक पूरा किया जाएगा। मालदीव के विदेश मंत्रालय का यह बयान इस विवादास्पद मुद्दे […]