देश

कश्मीर में बीएसएफ के काफिले पर आतंकियों ने की फायरिंग


श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर (Kashmir) के कुलगाम जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को आतंकवादियों (Terrorists) ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक काफिले (Convoy) पर गोलीबारी की (Opened fire) । हालांकि इस हमले में किसी जवान को कोई नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और अतिरिक्त बल मौके पर पहुंच गया है।


पुलिस ने कहा कि गोलीबारी में शामिल आतंकवादी उसी क्षेत्र में ही फंस गए हैं और पुलिस और सुरक्षा बलों ने उनकी धर-पकड़ के लिए एक अभियान शुरू कर दिया है।
कश्मीर पुलिस ने आईजीपी कश्मीर, विजय कुमार के हवाले से एक ट्वीट में कहा है, “आतंकवादियों ने एनएचडब्ल्यू कुलगाम में बीएसएफ के काफिले पर गोलीबारी की। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। हालांकि, आतंकवादी फंस गए हैं। ईओएफ जारी है। सु²ढीकरण पहुंच गया है। पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं।”

Share:

Next Post

आरक्षण को तर्कसम्मत बनाने के लिए जाति जनगणना करवाए सरकार - दीपंकर भट्टाचार्य

Thu Aug 12 , 2021
पटना। बिहार (Bihar) में जाति आधारित जनगणना (Caste census) को लेकर प्रारंभ सियासत थमती नजर नहीं आ रही है। इस बीच, भाकपा (माले) के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य (Dipankar Bhattacharya) ने गुरुवार को आरक्षण को तर्कसम्मत (Reservation rational) बनाने के लिए जाति जनगणना की मांग दुहराई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मुद्दे को भटकाने के […]