खेल

भारतीय टीम सही समय पर मैदान पर लौटी, ओलंपिक की तैयारी के लिए काफी समय मिला : कोथाजीत

बेंगलुरू। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के डिफेंडर कोथाजीत सिंह ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के बीच भारतीय टीम सही समय पर मैदान पर लौटी है,जिससे टोक्यो ओलंपिक के लिए टीम को तैयारी करने के लिए काफी समय मिल गया है।

कोथाजीत ने कहा, “पिच पर वापस आना शानदार रहा। हमने पिछले दो महीनों में काफी सुधार देखा है और हम ओलंपिक के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हम सही समय पर पिच पर लौटे हैं और इसलिए पूरी तरह से अपने फॉर्म में लौटने के लिए हमारे पास पर्याप्त समय है। हम वास्तव में हॉकी इंडिया और साई का शुक्रगुजार हैं जिन्होंने त्वरित समय में सभी सुरक्षा उपाय किए ताकि हम ओलंपिक पर ध्यान केंद्रित कर सकें।”

ओलंपिक क्वालीफायर मैच से बाहर रहने के बाद प्रो लीग 2020 से राष्ट्रीय टीम में वापसी करने वाले डिफेंडर ने कहा कि वह उन पहलुओं को जानते हैं, जिन पर उन्हें लगातार काम करने की जरुरत है ताकि भारतीय टीम में जगह बनाई जा सके ।

उन्होंने कहा, “टीम से बाहर होना कभी भी आसान नहीं होता है और इसलिए मैं भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए जितना संभव हो उतना कठिन काम करने के लिए दृढ़ हूं। मैंने लॉकडाउन के दौरान अपने खेल का अच्छी तरह से विश्लेषण किया और मुझे अपने खेल के पहलुओं के बारे में पता है कि मुझे कहां काम करने की आवश्यकता है।” (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

एशियन पेंट्स का दूसरी तिमाही में एकीकृत लाभ 851.9 करोड़ रुपये

Fri Oct 23 , 2020
मुम्बई। वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) में एशियन पेंट्स का एकीकृत लाभ 851.9 करोड़ रुपये रहा है, जबकि दूसरी तिमाही में कंपनी की एकीकृत आय 5,432.9 करोड़ रुपये रही है। एशियन पेंट्स ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि दूसरी तिमाही में कंपनी के डेकोरेटिव कारोबार वॉल्यूम ग्रोथ 10 फीसदी […]