नई दिल्ली: एशियन गेम्स 2023 में महिला क्रिकेट इवेंट के गोल्ड मेडल मुकाबले में भारतीय महिला टीम का श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. टीम इंडिया इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 116 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी थी. इसके बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने श्रीलंका को 20 ओवरों में 97 के स्कोर पर रोकते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की. भारत की तरफ से गेंदबाजी में 18 साल की तितास साधु ने सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किए.
चमारी अटापट्टू ने की तेज शुरुआत, तितास साधु ने दिए 3 झटके
गोल्ड मेडल मैच में 117 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने कप्तान चमारी अटापट्टू के साथ अनुष्का संजीवनी मैदान पर उतरी. कप्तान अटापट्टू ने पारी के पहले ओवर में 12 रन बनाने के साथ टीम को तेज शुरुआत देने की कोशिश की. इसके बाद भारत की तरफ से पारी का तीसरा ओवर फेंकने आईं 18 साल की तेज गेंदबाज तितास साधु ने पहली ही गेंद पर अनुष्का संजीवनी का विकेट झटकने के साथ श्रीलंका की टीम को 13 के स्कोर पर पहला झटका दिया.
तितास साधु ने इसी ओवर की चौथी गेंद पर विश्मी गुणारत्ने को शून्य के स्कोर पर श्रीलंका को दूसरा झटका दिया. जल्दी-जल्दी 2 विकेट गंवाने के बाद श्रीलंका की टीम पर दबाव बढ़ गया था. तितास ने अपने दूसरे ओवर में श्रीलंकाई कप्तान चमारी अटापट्टू को 12 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजने के साथ श्रीलंकाई टीम को इस मैच का सबसे बड़ा झटका दिया. पहले 6 ओवरों में श्रीलंका की टीम 3 विकेट के नुकसान पर 28 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी.
हसिनी परेरा और डी सिल्वा ने की पारी संभालने की कोशिश, गायकवाड़ ने तोड़ी साझेदारी
श्रीलंका की इस पारी को हसिनी परेरा और डी सिल्वा ने संभालने की कोशिश की और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 33 गेंदों में 36 रनों की साझेदारी देखने को मिली. भारतीय स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने 50 के स्कोर पर श्रीलंकाई टीम को हसिनी परेरा के रूप में चौथा झटका दिया. यहां से भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को मैच में वापसी का कोई मौका नहीं दिया. 78 के स्कोर पर डी सिल्वा भी 23 रन बनाकर पूजा वस्त्राकर की गेंद पर बोल्ड हो गईं.
भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका 97 रन ही बनाने में हुआ कामयाब
फाइनल मुकाबले में लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने की वजह से श्रीलंकाई टीम पर दबाव भी बढ़ता चला गया. इसी वजह से वह 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 97 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी और उन्हें 19 रनों से इस मैच में हार का सामना करना पड़ा. भारत की तरफ से गेंदबाजी में तितास साधु ने 3 जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2 वहीं दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य और पूजा वस्त्राकर ने 1-1 विकेट हासिल किया.
भारतीय टीम की बल्लेबाजी में जेमिमा और स्मृति ने खेली अहम पारियां
इस मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाजी प्रदर्शन पर बात की जाए तो उसमें जेमिमा रोड्रिगेज और स्मृति मंधाना का बल्ले से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. जेमिमा ने इस मैच में 40 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली. वहीं स्मृति मंधाना 45 गेंदों में 46 रन बनाने में कामयाब रही. इसके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका. श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी में प्रबोधनी, सुंगधिका कुमारी और राणावीरा ने 2-2 विकेट हासिल किए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved