व्‍यापार

भारत की जीडीपी 3.75 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंची, वित्त मंत्री के कार्यालय ने ट्वीट कर कही ये बात

नई दिल्ली। भारत का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) सोमवार को 3.75 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े पर पहुंच गया। प्रमुख विकास संकेतक 2023 में $3.75 ट्रिलियन तक पहुंच गया है, जो 2014 में लगभग 2 ट्रिलियन डॉलर था। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कार्यालय ने एक ट्वीट में इसकी पुष्टि की।

ट्वीट में कहा गया, “भारत की जीडीपी 2023 में 3.75 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गई है, जो 2014 में लगभग 2 ट्रिलियन डॉलर थी। इस तरह भारत दुनिया की 10 वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से 5 वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया। भारत को अब वैश्विक अर्थव्यवस्था में एक उज्ज्वल स्थान के रूप में जाना जाता है।”

जीडीपी के मामले में ये देश भारत से आगे
वित्त मंत्रालय ने आगे कहा कि भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। भारत का सकल घरेलू उत्पाद वर्तमान मूल्य के संदर्भ में 3,737 अरब डॉलर है, जो सिर्फ अमेरिका (26,854 डॉलर), चीन (19,374 अरब डॉलर) और जर्मनी (4,309 अरब डॉलर) से कम है।


इन देशों से आगे निकली हमारी जीडीपी
मौजूदा कीमतों पर भारत की जीडीपी ब्रिटेन (3,159 अरब डॉलर), फ्रांस (2,924 अरब डॉलर), कनाडा (2,089 अरब डॉलर), रूस (1,840 अरब डॉलर) और ऑस्ट्रेलिया (1,550 अरब डॉलर) से बेहतर है।

मूडीज ने जून तिमाही में 6 से 6.3 प्रतिशत विकास दर का अनुमान जताया
इस बीच, रेटिंग एजेंसी मूडीज ने रविवार को भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर जून तिमाही में 6 से 6.3 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है। मूडीज का अनुमान भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से पिछले सप्ताह लगाए गए 8 प्रतिशत की वृद्धि दर के अनुमान से काफी कम है।

मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस के सहायक प्रबंध निदेशक जीन फैंग ने एक समाचार एजेंसी से से साक्षात्कार में कहा, ”हमारा अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारत की वृद्धि दर 6-6.3 प्रतिशत के आसपास रहेगी, जो वित्त वर्ष 2022-23 की अंतिम तिमाही में दर्ज 6.1 प्रतिशत से अपेक्षाकृत स्थिर रहेगी।”

Share:

Next Post

निवेश की रेटिंग बढ़ाने के लिए मूडीज के अधिकारियों से मिलेंगे वित्त मंत्रालय के अफसर, सूत्रों का दावा

Mon Jun 12 , 2023
नई दिल्ली। सरकार से जुड़े दो सूत्रों ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि भारतीय वित्त मंत्रालय के अधिकारी आगामी 16 जून को क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस से मिलेंगे और सॉवरेन रेटिंग अपग्रेड की वकालत करेंगे। वे मूडीज के सामने भारत में निवेश की रेटिंग बढ़ाने के लिए अपना पक्ष रखेंगे। सूत्र ने […]