आचंलिक

विप्र सेवा फाउंडेशन ने खोला निशुल्क कोचिंग

रीवा। सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में अग्रणी संस्था विप्र सेवा फाउंडेशन ने राजपूत गन सर्विस के पास पदमधर कॉलोनी में निशुल्क कोचिंग सेंटर का शुभारंभ का किया है। सादे समारोह के बीच सर्वप्रथम विद्या की देवी मां सरस्वती का पूजन,वंदन किया गया इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शुक्ला द्बारा रिबन काट कर कोचिंग का शुभारंभ किया गया।



संघ का उदेश्य हैं किसी असहाय ,बेसहारा और निर्धन बच्चे की शिक्षा प्रभावित ना हो इसलिए 1-10वीं तक के बच्चों कों निःशुल्क पढ़ाया जा रहा हैं भविष्य में पेंटिंग, डांसिंग, स्किल डेवलपमेंट और कंप्यूटर की शिक्षा भी दी जाएगी शिक्षा का कार्य पिछले 6 वर्षों से सतत रूप से किया जा रहा हैं संघ की विशेषता ये रही की आज दिनांक तक शासन ,प्रशासन या जनप्रतिनिधी से एक रुपये का सहयोग नही लिया गया और हजारों बच्चों कों शिक्षा दी जा चुकी हैं विप्र सेवा संघ के सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में 434 आयोजन संपन्न हो चुके हैं।
शिक्षा देने की जिम्मेदारी योग्य और अनुभवी शिक्षिका माँ सरस्वती कोचिंग सेंटर की संचालिका आरती अग्निहोत्री ,वंदना अग्निहोत्री व अन्य अनुभवी शिक्षकों कों दी गईं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शुक्ला ,आरती अग्निहोत्री ,वंदना अग्निहोत्री ,सुरेश प्यासी ,गैबीनाथ तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Share:

Next Post

भारत की जीडीपी 3.75 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंची, वित्त मंत्री के कार्यालय ने ट्वीट कर कही ये बात

Mon Jun 12 , 2023
नई दिल्ली। भारत का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) सोमवार को 3.75 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े पर पहुंच गया। प्रमुख विकास संकेतक 2023 में $3.75 ट्रिलियन तक पहुंच गया है, जो 2014 में लगभग 2 ट्रिलियन डॉलर था। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कार्यालय ने एक ट्वीट में इसकी पुष्टि की। ट्वीट में कहा गया, […]