बड़ी खबर मनोरंजन

भारत की हरनाज संधू ने जीता मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब, 21 साल बाद रचा इतिहास

जेरूसलम। भारत कि बेटी ने 21 साल बाद सोमवार को इतिहास रच दिया है। 21 वर्षीय अभिनेत्री-मॉडल हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने ने मिस यूनिवर्स (Miss Universe 2021) 2021 का खिताब जीत लिया है। हरनाज चंडीगढ़ में रहती है और उन्होंने पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एमए की पढ़ाई कर रही हैं।

इस मुकाबले मे कुल 80 देशों ने भाग लिया था। यह प्रतियोगिता इलियट में आयोजित की गई थी। उनको पिछले साल की मिस यूनिवर्स मेक्सिको की एंड्रिया मेजा ने ताज पहनाया। पराग्वे की 22 वर्षीय नादिया फरेरा (Paraguay’s Nadia Ferreira) दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि दक्षिण अफ्रीका की 24 वर्षीय लालेला मसवाने (South Africa’s Lalela Mswane) तीसरे स्थान पर रहीं। अब तक संधू से पहले केवल दो भारतीयों ने जिसमे साल 1994 में अभिनेत्री सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और साल 2000 में लारा दत्ता (Lara Dutta) ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था।



संधू ने क्या दिया जवाब?

इसके जवाब में संधू ने कहा- ‘आज का युवा जिस सबसे बड़े दबाव का सामना कर रहा है, वह है खुद पर विश्वास करना। अपनी तुलना दूसरों से करना बंद करें और दुनिया भर में हो रही अधिक महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बात करें। अपने लिए बोलो क्योंकि तुम अपने जीवन के लीडर हो, तुम अपनी आवाज हो। मुझे खुद पर विश्वास था और इसलिए मैं आज यहां खड़ी हूं।’

पूर्व में संधू ने साल 2017 में टाइम्स फ्रेश फेस जीता, 17 साल की उम्र में चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व किया। बाद में उन्होंने LIVA मिस दिवा यूनिवर्स 2021 का खिताब जीता। संधू ने कुछ पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है। समारोह की मेजबानी स्टीव हार्वे ने की और अमेरिकी गायक जोजो की प्रस्तुति भी हुई।

चयन समिति में अभिनेता और मिस यूनिवर्स इंडिया 2015 उर्वशी रौतेला, अदामारी लेपेज़, एड्रियाना लीमा, चेस्ली क्रिस्ट, आइरिस मित्तनेरे, लोरी हार्वे, मैरियन रिवेरा और रेना सोफ़र शामिल थे।

हरनाज ने अपने टीनेज के दिनों में ही ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था. 2017 में हरनाज ने मिस चंडीगढ़ का खिताब जीता था.

हरनाज कौर संधू ‘यारा दिया पू बरन’ और ‘बाई जी कुट्टंगे’ जैसी पंजाबी फिल्मों में भी अपने अभिनय का जौहर दिखाएंगी. हरनाज कौर संधू ने 2019 में फेमिना मिस इंडिया में भी हिस्सा लिया था.

2018 में हरनाज को मिस मैक्स इमर्ज‍िंग स्टार इंडिया 2018 के ताज से नवाजा गया था. दो प्रतिष्ठ‍ित खिताब जीतने के बाद हरनाज ने मिस इंडिया 2019 में हिस्सा लिया, जहां वे टॉप 12 तक जगह बनाने में कामयाब हुईं.

Share:

Next Post

इन पांच राशि वालों की चमक गई किस्‍मत, शुरू हो चुके है शुभ दिन

Mon Dec 13 , 2021
नई दिल्‍ली। ज्‍योतिष(Astrology) के मुताबिक ग्रह-नक्षत्र(grah-nakshatr) अपनी स्थिति बदलते रहते हैं और उनका सीधा असर देश-दुनिया से लेकर सभी 12 राशियों के लोगों पर भी होता है. इन परिवर्तनों में कुछ बदलाव बहुत अहम होते हैं. जिनका शुभ-अशुभ (good and bad) असर जिंदगी पर बहुत ज्‍यादा पड़ता है. 11 दिसंबर 2021 को बुध ग्रह ने […]