जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

इन पांच राशि वालों की चमक गई किस्‍मत, शुरू हो चुके है शुभ दिन

नई दिल्‍ली। ज्‍योतिष(Astrology) के मुताबिक ग्रह-नक्षत्र(grah-nakshatr) अपनी स्थिति बदलते रहते हैं और उनका सीधा असर देश-दुनिया से लेकर सभी 12 राशियों के लोगों पर भी होता है. इन परिवर्तनों में कुछ बदलाव बहुत अहम होते हैं. जिनका शुभ-अशुभ (good and bad) असर जिंदगी पर बहुत ज्‍यादा पड़ता है. 11 दिसंबर 2021 को बुध ग्रह ने राशि परिवर्तन (zodiac change) करके धनु में प्रवेश किया है. आने वाले 29 दिसंबर 2021 तक बुध इसी राशि में रहेंगे. वे बुद्धि, तर्क, संवाद, चतुरता और मित्रता के कारक ग्रह हैं और इस महीने के आखिर तक 5 राशि वालों पर जमकर कृपा बरसाएंगे.



मिथुन (Gemini): मिथुन राशि वाले जातकों को करियर में जबरदस्‍त लाभ होने वाला है. चाहे नौकरी हो या बिजनेस वे हर क्षेत्र में जमकर सफल होंगे. धन लाभ होगा. घर में अच्‍छा समय बीतेगा. हर ओर खुशियां ही खुशियां रहेंगी.

सिंह (Leo): सिंह राशि के जातकों के करियर के लिए भी यह समय बेहद शानदार रहने वाला है. आय बढ़ेगी. कई तरह के कार्यक्रमों में सक्रिय रहेंगे. पूरे महीने उत्‍साहजनक महसूस करेंगे और यही उत्‍साह आपसे बड़े से बड़ा काम भी आसानी से करा लेगा. मैरिड लाइफ भी बढ़िया रहेगी.

कन्या (Virgo): बुध का राशि परिवर्तन कन्‍या राशि के जातकों को करियर में जबरदस्‍त लाभ कराने वाला है. प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिलेगा. बिजनेस में बड़ा लाभ मिल सकता है. व्‍यस्‍तता के बाद भी फैमिली के लिए समय निकालें. इससे आपकी खुशियां दोगुनी हो जाएंगी.

धनु (Sagittarius): धनु राशि के लोगों को हर काम में सफलता मिलेगी. फिर चाहे वह करियर हो, फैमिली लाइफ हो या इस राशि के छात्र हों. इस समय का ज्‍यादा से ज्‍यादा उपयोग करें और खूब लाभ कमाएं.

मीन (Pisces): मीन राशि के जातकों की इन्‍कम बढ़ेगी. करियर में लाभ होगा. आप हर काम इतने अच्‍छे से करेंगे कि दुश्‍मन भी आपकी सराहना करने पर मजबूर हो जाएंगे. फैमिली लाइफ भी अच्‍छी रहेगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. अग्निबाण इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Share:

Next Post

एशिया में चौथा सबसे ताकतवर देश भारत, US नंबर 1, चीन हो रहा कमजोर: रिपोर्ट

Mon Dec 13 , 2021
नई दिल्ली। कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) की वजह से एशिया में चीन (China) की शक्ति कमजोर (Loosing Power) हुई है। अपने देश से बाहर एशिया के माहौल को अपने पक्ष में कर सकने की चीन की क्षमता कमजोर हुई है। ऑस्ट्रेलिया के लोवी इंस्टिट्यूट (Lowy Institute, Australia) ने अपनी नई रिपोर्ट में कहा है कि […]