बड़ी खबर

बढ़ने वाली है भारत की सैन्य शक्ति, अग्नि-4 बैलिस्टिक मिसाइल का हुआ सफल परीक्षण

नई दिल्ली। अग्नि-4 बैलिस्टिक मिसाइल (Agni-4 Ballistic Missile) के सफल परीक्षण के बाद भारत की सैन्य शक्ति (military power of india) और बढ़ने वाली है। यह परमाणु शक्ति संपन्न मिसाइल 4 हजार किलोमीटर की दूरी तक वार कर सकती है। ओडिशा के तट पर मिसाइल का परीक्षण किया गया। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक ट्रेनिंग लॉन्च के तहत मिसाइल का परीक्षण किया गया।


बयान में कहा गया, ‘मिसाइल को शाम 7.30 बजे के करीब एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से लॉन्च किया गया।’ सरकार का कहना है कि इस परीक्षण में सभी मापदंडों का ध्यान रखा गया और प्रणाली को ठीक से परखा गया।

अग्नि सीरीज की मिसाइल में यह चौथी मिसाइल है। पहले इसे अग्नि II प्राइम के नाम से जाना जाता था। डीआरडीओ इसे डिवेलप करता है। इसका डिजाइन डीआरडीओ तैयार करता है और भारत डायनमिक्स लिमिटेड इसे तैयार करता है। इस मिसाइल का कुल वजन 17 हजार किलोमीटर है और लंबाई 20 मीटर है। यह मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में भी सक्षम है।

इस मिसाइल में कई आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं जिसमें इनर्शल नेवीगेशन सिस्टम भी शामलि है। मिसाइल को 900 मीटर की ऊंचाई तक भेजा जा सकता है। बता दें कि रक्षा मंत्रालय ने आज एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मंत्रालय ने 76 हजार करोड़ की स्वदेशी रक्षा खरीद को मंजूरी दे दी है।

Share:

Next Post

Apple ने लांच किया iOS 16, लॉक स्क्रीन से लेकर नोटफिकेशन तक कई हुए बदलाव

Tue Jun 7 , 2022
नई दिल्‍ली । iPhone के लिए iOS 16 को पेश कर दिया गया है. इसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. iPhone यूजर्स के लिए iOS 16 में सबसे बड़ा बदलाव लॉक स्क्रीन (lock screen) के लिए देखने को मिलेगा. नए अपडेट के साथ होम स्क्रीन पर वॉलपेपर (Wallpaper) बदलने से लेकर नोटफिकेशन Arrangement तक […]