बड़ी खबर व्‍यापार

IP Security पर सुधरी भारत की समग्र रैंकिंग, 55 देशों में 43वें स्थान पर पहुंचा

वाशिंगटन। अमेरिका के यूएस चैंबर्स ऑफ कॉमर्स (US Chambers of Commerce of America) ने बौद्धिक संपदा अधिकार व्यवस्था पर एक वार्षिक रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट के अनुसार भारत (India) ने अपने समग्र आईपी स्कोर (Composite IP Score) में 38.4 फीसदी से 38.6 फीसदी तक सुधार किया है और देश, अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक में 55 देशों में से 43 वें स्थान पर है।


यूएस चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के ग्लोबल इनोवेशन पॉलिसी सेंटर की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह संकेतक 32 पर स्कोर वृद्धि को दर्शाता है। कुल मिलाकर, भारत अंतर्राष्ट्रीय आईपी इंडेक्स में 55 देशों में 43वें स्थान पर है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह समीक्षा स्वागत योग्य है और भारत के राष्ट्रीय आईपी पर्यावरण की ताकत और कमजोरियों का व्यापक और विस्तृत अध्ययन प्रस्तुत करती है।

चैंबर ने कहा कि यह 2016 के बाद से भारत की आईपी नीति व्यवस्था की स्थिति और राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा अधिकार नीति का आकलन करने का पहला बड़ा प्रयास है। रिपोर्ट के मुताबिक, इनोवेटर्स और क्रिएटर्स बेहतरीन और उज्ज्वल कल देने के लिए लगातार होड़ कर रहे हैं।

इनोवेटर्स और क्रिएटर्स सार्वजनिक स्वास्थ्य, सांस्कृतिक विकास, पर्यावरणीय स्थिरता और आर्थिक विषमताओं जैसी महत्वपूर्ण वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने के लिए आवश्यक समाधान खोजने में लगे हैं। बौद्धिक संपदा (आईपी) नीतियां नवोन्मेषकों और रचनाकारों को प्रेरित कर सकती हैं।

Share:

Next Post

Ukraine Russia War : धमाकों से यूक्रेन में चारों तरफ तवाही, इधर रूस में पुतिन का भी विद्रोह

Fri Feb 25 , 2022
कीव। यूक्रेन के साथ जारी गतिरोध के बीच रूस ने आखिरकार हमला (Russia declares war on Ukraine) बोल दिया। रूसी सेना (Russian army) ने यूक्रेन में चारों तरफ से हमला (launched all-out attack in Ukraine) बोलते हुए राजधानी कीव में मिसाइलें (missiles) बरसाना शुरू कर दिया है। यूक्रेन पर रूस के हमले (Russia’s attack on […]