इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंडिगो ने कल निरस्त की 10 उड़ानें आज भी अहमदाबाद उड़ान निरस्त

इंदौर। इंडिगो एयरलाइंस (indigo airlines) ने बिना स्पष्ट कारण बताए कल अपनी 10 उड़ानों (flights) को निरस्त कर दिया। वहीं आज भी कंपनी (company) ने अपनी सुबह अहमदाबाद (ahmedabad) से आकर वापस अहमदाबाद जाने वाली उड़ान को निरस्त कर दिया है।


विमानतल (airport) से मिली जानकारी के मुताबिक कल इंडिगो एयरलाइंस (indigo airlines) ने अपनी दिल्ली (delhi)  से आने और जाने वाली 2-2 उड़ानों के साथ ही अहमदाबाद, चेन्नई और हैदराबाद से आने और जाने वाली 1-1 उड़ान को निरस्त कर दिया। कंपनी ने एयरपोर्ट प्रबंधन (airport management) को ऑपरेशनल कारणों से उड़ानें निरस्त किए जाने की बात कही है, जबकि कंपनी ने पहले से इन उड़ानों को निरस्त किए जाने की कोई घोषणा नहीं की थी। वहीं आज सुबह फिर अहमदाबाद से आने और जाने वाली उड़ान को निरस्त कर दिया। बताया जा रहा है कि उड़ान में यात्रियों की कमी होने पर नुकसान से बचने के लिए कंपनी लगातार उड़ानों को निरस्त कर रही है। आज सुबह इंदौर से 6.45 बजे जयपुर जाने वाली इंडिगो (indigo) की उड़ान तय समय से सवा तीन घंटे देरी से 10 बजे रवाना हुई। बताया जा रहा है कि जयपुर में मौसम खराब होने के कारण उड़ान को यहीं रोका गया था। देरी के कारण भी यात्री परेशान होते रहे।

Share:

Next Post

हरियाणा के बदमाशों को इंटरनेशनल सिम उपलब्ध करवा रहा लॉरेंस बिश्नोई गैंग, ये है वजह

Wed Jun 1 , 2022
कैथल: सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला लॉरेंस बिश्नोई गैंग अब हरियाणा में भी अपनी पैठ जमाना चाहता है. विदेशों में बैठे इस गैंग से सदस्य हरियाणा के बदमाशों को इंटरनेशनल सिम उपल्बध करवाकर उनसे वारदातों को अंजाम दिलवा रहे हैं. ऐसे ही एक मामला हरियाणा के कैथल जिले से सामने आया है. […]