बड़ी खबर

भारत-अमेरिका ने BECA पर किए हस्ताक्षर, राजनाथ सिंह ने जताई खुशी


नई दिल्ली। भारत और अमेरिका बातचीत की मेज पर आमने-सामने हैं। दोनों देशों के बीच 2+2 बातचीत (India US 2+2 dialogue ) मंगलवार को शुरू हुई। हैदराबाद हाउस में एक तरफ अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो और रक्षा मंत्री मार्क एस्‍पर बैठे और दूसरी तरफ उनके समकक्ष एस जयशंकर और राजनाथ सिंह। दोनों देशों के बीच बेसिक एक्‍सचेंज ऐंड कोऑपरेशन एग्रीमेंट फॉर जियोस्‍पेशियल कोऑपरेशन (BECA) हो गया है। इसके अलावा 2+2 बातचीत में और क्‍या-क्‍या चर्चा हुई।

BECA पर दोनों देशों में बनी सहमति
दोनों देशों की बातचीत में BECA को अंतिम रूप दे दिया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 2+2 वार्ता में कहा, “हम खुश हैं कि अब हमने BECA पूरा कर लिया है जिससे सूचना के आदान-प्रदान के नए स्‍त्रोत खुलेंगे। हम अमेरिका के साथ अन्‍य मामलों पर चर्चा के लिए बेकरार हैं।”

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बैठक में कहा, ‘पिछले दो दशकों में, हमारे द्विपक्षीय संबंध लगातार बढ़े हैं। ऐसे समय में जब नियम-आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था को बनाए रखना विशेष रूप से महत्वपूर्ण है… एक साथ क्षेत्रीय और वैश्विक चुनौतियों की बात करें तो हम एक वास्तविक अंतर बना सकते हैं।’

अमेरिकी विदेश मंत्री माइकल पोम्पिओ ने कहा कि आज दो महान लोकतंत्रों के करीब बढ़ने का शानदार अवसर है। इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सुरक्षा और स्वतंत्रता के लिए खतरों का सामना करने के लिए, आज हम चर्चा करने के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं। 

भारत-अमेरिका 2 + 2 संवाद के दौरान गृह मंत्री राजनाथ सिंह के दौरान ने कहा, ‘हमारी अर्थव्यवस्थाओं को नुकसान हुआ है। हम उद्योगों और सेवा क्षेत्रों को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रहे हैं। हमारी साझेदारी वर्तमान चुनौतियों के मद्देनजर और महत्वपूर्ण हो जाती है। हम दोनों नियम-आधारित आदेश और लोकतंत्र में विश्वास करते हैं।’

Share:

Next Post

दुनिया भर में कोविड-19 से अब तक साढ़े 11 लाख से अधि‍क मौतें

Tue Oct 27 , 2020
वाशिंगटन । विश्व (worldwide) में कोरोना वायरस (covid-19) से 11.59 लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई है और संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4.34 करोड़ को पार कर गया है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व में कोरोना वायरस से अब […]