खेल

इंडोनेशिया बैडमिंटन टीम ने बीडब्ल्यूएफ 2021 विश्व चैम्पियनशिप से नाम वापस लिया

जकार्ता। कोविड-19 (Covid-19 ) के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (New variant Omicron) के बढ़ते मामलों के कारण इंडोनेशिया बैडमिंटन टीम (Indonesia badminton team) ने आगामी बीडब्ल्यूएफ 2021 विश्व चैम्पियनशिप (BWF 2021 World Championship) से अपना नाम वापस ले लिया है। यह टूर्नामेंट12 से 19 दिसंबर तक स्पेन के ह्यूएलवा में आयोजित की जानी है।

बैडमिंटन इंडोनेशिया ने ट्वीट किया, “इंडोनेशियाई बैडमिंटन टीम ने 2021 बीडब्ल्यूएफ विश्व चैम्पियनशिप से अपना नाम वापस ले लिया है, जो 12-19 दिसंबर 2021 को स्पेन के ह्यूएलवा में खेली जाएगी।”


ट्विट में आगे लिखा गया, “प्रबंधन, कोच और बिनप्रेस के प्रमुख से इनपुट प्राप्त करने के बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा बनाए रखने के लिए पीपी पीबीएसआई के जनरल चेयरपर्सन अगुंग फ़िरमैन द्वारा यह निर्णय लिया गया था।”

बैडमिंटन इंडोनेशिया ने यह भी बताया कि टीम अब 2022 में होने वाले टूर्नामेंट की तैयारी करेगी।

इससे पहले, इंडोनेशियाई टीम ने महामारी के कारण डेनमार्क के आरहूस में थॉमस और उबेर कप फाइनल से भी हटने का फैसला किया था। लेकिन, टूर्नामेंट के स्थगित होने और दोबारा शुरू होने के बाद इंडोनेशिया ने भाग लिया और 19 साल बाद थॉमस कप का खिताब अपने नाम किया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

64वीं राष्ट्रीय रायफल शूटिंगः तेलंगाना की सुरभि रही पहले स्थान पर

Thu Dec 9 , 2021
मप्र की सुनिधि, अपराजिता, शरण्या, मनताशा भी पदक की दौड़ में बरकरार भोपाल। राजधानी भोपाल में खेली जा रही 64वीं राष्ट्रीय रायफल शूटिंग चैंपियनशिप-2021 (64th National Rifle Shooting Championship-2021) में बुधवार को 50 मीटर रायफल प्रोन स्पर्धा के मुकाबले खेले गए। दो अलग-अलग वर्ग में तेलंगाना की सुरभि भारद्वाज रापोले शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला […]