इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : 600 करोड़ का निवेश करेंगी 100 फर्नीचर कम्पनियां

  • इंदौरी निर्माता भी बड़ी संख्या में भूखंड बुक करवाने में जुटे…
  • टेक्सटाइल, गारमेंट सेक्टर में भी आएगा बड़ा निवेश

इंदौर। बेटमाखुर्द (Betmakhurd) में जो 450 एकड़ पर इंटरनेशनल मेगा फर्नीचर क्लस्टर (International Mega Furniture Cluster) तैयार किया जा रहा उसमें स्थानीय ही 150 से अधिक फर्नीचर निर्माताओं (Furniture Manufacturers) ने रुचि दिखाई है और लगभग 100 कम्पनियां (Companies) तो 600 करोड़ रुपए तक का निवेश करने को तैयार है और इसके प्रस्ताव भी एमपीआईडीसी (MPIDC) को सौंपे हैं। इंदौर में ही फर्नीचर कारोबारी सालाना 1 हजार करोड़ रुपए से अधिक का टर्नओवर करते हैं और 10 हजार से अधिक लोगों को रोजगार भी मिला है। वहीं लगभग 50 टेक्सटाइल ( Textile) और गारमेंट उद्यमियों (Garment Entrepreneurs) ने भी डेढ़ हजार करोड़ से अधिक के निवेश करने में रुचि अलग दिखाई है।


पीथमपुर (Pithampur) सहित आसपास के क्षेत्रों में इंडस्ट्रीयल पार्क  (Industrial Park) विकसित किए जा रहे हैं। उज्जैन, रतलाम, भोपाल (Ujjain, Ratlam, Bhopal), सतना, इंदौर, होशंगाबाद, सिहोर, बुरहानपुर, खरगोन, निवाड़ी, पन्ना, दमोह, सागर में जो औद्योगिक पार्क विकसित हो रहे हैं उनमें 5 से 6 हजार करोड़ तक के निवेश आने की उम्मीद है। यहां तक कि इंदौर क्षेत्र में ही 50 टेस्सटाइल व गारमेंट इंडस्ट्री ने जमीनें बुक कर दी है और 25 प्रतिशत प्रीमियम अमाउंट (Premium Amount)  भी एमपीआईडीसी में जमा कर दिया है। इससे ही डेढ़ हजार करोड़ से अधिक का निवेश आएगा। एमपीआईडीसी के इंदौर रीजन के अधिकारी रोहन सक्सेना के मुताबिक पीथमपुर में स्मार्ट इंडस्ट्रीयल पार्क का सातवां चरण भी जल्द शुरू किया जा रहा है। इसी तरह इंदौर-धार रोड पर बेटमाखुर्द में 450 एकड़ का फर्नीचर क्लस्टर भी मंजूर किया गया है। इंदौर के ही 100 से अधिक फर्नीचर कारोबारियों ने इसमें रुचि दिखाई है और 600 करोड़ से अधिक का निवेश करने को भी तैयार हैं। कोरोना (Corona) के कारण चाइना से फर्नीचर आना भी कम हो गया है।

Share:

Next Post

बाबा महाकाल की शाही सवारी : 15 साल से शाही सवारी का खर्च उठाते आ रहे बाबा बमबम नाथ, स्वागत पर खर्च करते हैं लाखों रुपए

Mon Sep 6 , 2021
उज्जैन। बाबा बमबम नाथ उज्जैन में शिप्रा नदी के किनारे धूनी रमाए मिल जाएंगे। बाबा हर साल महाकाल की शाही सवारी के स्वागत-सत्कार की तैयारी कराते हैं। सजावटी फूलों से लेकर बंदनवार, टेंट, कनात, रेड कारपेट, आतिशबाजी सहित शाही सवारी में होने वाले कई अन्य खर्च भी बाबा ही उठाते हैं। 15 साल से शाही […]