इंदौर न्यूज़ (Indore News)

महू के भाजपा नेता थाम सकते हैं कांग्रेस का हाथ

कल भोपाल जाने की खबरें भी चलीं

इंदौर। कल भोपाल (Bhopa) में कांग्रेस कार्यालय (Cogress Office) में हुए कार्यक्रम में महू के एक भाजपा नेता (BJP Leader) के कांग्रेस में जाने की अटकलें चल रही थीं, लेकिन वे कल शामिल नहीं हो पाए। बताया जा रहा है कि उक्त नेता पहले कांगे्रस में ही थे, लेकिन बाद में भाजपा में आ गए थे। [rlpost]

चुनाव के पहले ही बड़े स्तर पर भाजपा छोडक़र कांग्रेस में जाने वाले नेताओं की संख्या बढ़ते जा रही है। भाजपा के कद्दावर नेता रहे भंवरसिंह शेखावत कांग्रेस में चले गए हैं तो पिछले दिनों प्रमोद टंडन वापस कांग्रेस में चले गए। इंदौर के ही एक अन्य नेता के कांग्रेस में जाने की बात भी चली, लेकिन उन्होंने कहा कि मैंने भाजपा छोड़ी है, लेकिन कांग्रेस में नहीं जा रहा हूं। इसके बाद कल भोपाल में हुए कार्यक्रम में महू के एक भाजपा नेता भोपाल पहुंच गए। सोशल मीडिया पर खबरें उड़ीं कि वे अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भोपाल पहुंच गए हैं और कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल होंगे। ये 15 साल पहले भी कांग्रेसी थे। हालांकि कल उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता नहीं ली। सूत्रों का कहना है कि उक्त नेता महू विधानसभा से टिकट की मांग कर रहे हैं और कांग्रेस अगर उन्हें टिकट दे देती है तो ही वे भाजपा छोड़ेंगे।

Share:

Next Post

पटवारी आज से क्रमिक भूख हड़ताल पर

Thu Sep 21 , 2023
अनोखा विरोध, 80 यूनिट खून का दान 25 दिन से लगातार कर रहे विरोध, मुख्यमंत्री नहीं ले रहे सुध, आम जनता की फजीहत इंदौर (Indore)। 25 दिनों से लगातार अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे पटवारियों ने जहां कल 80 यूनिट ब्लड डोनेट कर विरोध प्रदर्शन किया, वहीं आज से संघ ने मांगें नहीं […]