इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : अयोध्या से आई ज्योत से रोशन होंगे 16 लाख दीये

1600 वर्गफीट की रंगोली में होंगे भव्य राम मंदिर के दर्शन
इंदौर। पितरेश्वर हनुमान ( Pitreshwar Hanuman)  की प्राण-प्रतिष्ठा के एक साल पूरे होने पर आज 16 लाख दीपदान महोत्सव का आयोजन पितृपर्वत (Pitruparvat) पर किया जा रहा है, जहां अयोध्या से विशेष रूप से लाई गई ज्योत के द्वारा सभी दीयों को प्रज्जवलित किया जाएगा। आज सुबह से मंदिर में भव्य पुष्प बंगला (Pushp Bangla) सजाया गया है, जहां पितरेश्वर हनुमान की पूजा अर्चना की जा रही है। आयोजन के प्रमुख भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) कल रात इंदौर पहुंचे और सबसे पहले वे पितृपर्वत पर तैयारियां देखने गए। इस आयोजन में 15 हजार से अधिक भक्त 16 लाख दीये जलाएंगे। पूरे पितृपर्वत को भगवा पताकाओं से सजाया गया है।


हनुमानजी (Hanuman ji) की प्रतिमा के सामने 1600 वर्गफीट की एक रांगोली बनाई है, जिसमें अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर को उकेरा गया है। तीन दिनों में यह रांगोली बनकर तैयार हुई। आज सुबह से साधु-संतों की मौजूदगी में मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना की जा रही है। मंदिर में भव्य पुष्पबंगाला भी सजाया गया है। इस मौके पर कई साधू-संत भी मौजूद रहेंगे। कामाख्या धाम के पीठाधिश्वर कालिदासजी महाराज कल शाम ही पितृपर्वत पर पहुंच गए। उनके शिष्य मधुसुदानंदजी महाराज (Madhusudanandji Maharaj)  के मार्गदर्शन में ही पिछले दिनों से 16 लाख दीपदान महोत्सव की तैयारियां की जा रही है। कल रात विजयवर्गीयक के साथ-साथ विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, हरिनारायण यादव, चंदू शिंदे ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया।

दीपदान महोत्सव के लिए पितृपर्वत पर अलग-अलग सेक्टर बनाए गए हैं, जहां कल दिनभर दीयों में तेल भरने और बत्ती लगाने का काम चलता रहा। दीयो में 10 हजार लीटर सरसों का तेल डाला गया है। आज शाम 6 बजे से एकसाथ 15 हजार से अधिक लोग 16 लाख दीये सरसों के तेल से प्रज्जवलित करेंगे। इस मौके पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरी महाराज, महामंडलेश्वर कनकेश्वरी देवी, उत्तम स्वामी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। इस मौके पर संतश्री आशीवर्चन भी देंगे। शाम को पितृपर्वत पर उमडऩे वाली भक्तों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अतिरिक्त रूप से 200 जवान लगाकर ट्राफिक डायवर्शन प्लान बनाया है।

Share:

Next Post

राम मंदिर के लिए लोगों ने दिल खोल कर दिया चंदा, करीब 2 हजार करोड़ रुपये हुए जमा

Sun Feb 28 , 2021
नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण के लिए धन इकट्ठा करने का अभियान (Ram temple donation campaign) शनिवार को खत्म हो गया। कहा जा रहा है कि जनवरी में शुरू हुए इस अभियान में करीब 2 हज़ार करोड़ रुपये का चंदा जमा हुआ। गिनती का काम अब भी जारी है। इसके अलावा […]