इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : यात्रियों की कमी से आज 28 उड़ानें निरस्त

एक माह से भी कम में यात्रियों के साथ आधी हो गईं उड़ानें, रोज बढ़ रहा निरस्त उड़ानों का आंकड़ा
इंदौर।  शहर से एक माह से लगभग आधी उड़ानें (flights) रोज कम उड़ रही हैं। यात्रियों की कमी के कारण आज भी 28 उड़ानें निरस्त (cancel) हैं। निरस्त उड़ानों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है। उड़ानों के निरस्त होने से इनमें बुकिंग (booking) करवा चुके यात्री (passenger) रोजाना परेशान हो रहे हैं।


विमानतल (airport) से मिली जानकारी के मुताबिक आज निरस्त उड़ानों में चेन्नई (chennai), अहमदाबाद (ahmedabad), लखनऊ (lucknow), प्रायगराज, बैंगलुरु, हैदराबाद, दिल्ली और मुंबई (mumbai) की उड़ानें शामिल हैं। शाम तक निरस्त (cancel)  उड़ानों की संख्या में और वृद्धि हो सकती है। एयरलाइंस (airlines) द्वारा लगातार यात्रियों (passengers) की कमी को आधार बनाकर उड़ानों के संचालन में होने वाले घाटे के नाम पर उड़ानों को निरस्त किया जा रहा है। इससे एक ओर जहां इंदौर से हवाई सफर के विकल्प कम हो रहे हैं, वहीं यात्री उड़ानों को निरस्त होता देख अब बुकिंग करवाने से पहले सोचने लगे हैं कि कहीं फ्लाइट (flight) निरस्त न हो जाए और उन्हें परेशानी उठाना पड़े। इसे देखते हुए भी यात्री संख्या में कमी आ रही है। एक्सपट्र्स का कहना है कि देश में कोरोना के मामले जरूर बढ़ रहे हैं, लेकिन डोमेस्टिक एयर ट्रेवल में कोई खास सख्ती नहीं की जा रही है। ऐसे में एयरलाइंस को यात्रियों में विश्वास पैदा करने के लिए कुछ समय कम यात्रियों (passengers) के साथ ही उड़ानों का संचालन करना पड़े तो करना चाहिए। इससे उड़ानों के निरस्त होने की बात खत्म हो जाएगी और यात्री पूरे विश्वास के साथ बुकिंग करवाएंगे, जिससे हवाई यात्रियों (passengers) की संख्या की कमी भी दूर होगी। आज निरस्त हुई उड़ानों में पहले से बुकिंग (booking) करवा चुके यात्रियों को कंपनी ने रिफंड और रीबुकिंग का विकल्प दिया है।याि

Share:

Next Post

पुलिस की क्रेन का काम अब यातायात व्यवस्थित करना, वाहन उठाना नहीं

Fri Jan 28 , 2022
बदनामी होने लगी थी पुलिस की क्रेन की, लोगों को वसूली से भी मिलेगी निजात इंदौर। यातायात पुलिस (Traffic police) की क्रेन अब सडक़ों से वाहनों को उठाने के बजाय उन्हें व्यवस्थित करवाने का काम करवाएगी। नई व्यवस्था के तहत फिलहाल नो पार्किंग में खड़े वाहनों को उठाने पर रोक लगा दी गईहै। वाहनों को […]