इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : माइक्रो कंटेन्मेंट एरिया में रहेगा 7 दिन का मिनी लॉकडाउन

आवश्यक सेवाएं रहेंगी चालू… घर-घर सर्वे के साथ सैम्पल लेंगे और वैक्सीनेशन पर भी जोर
आज शाम 6 बजे से शुरू होने वाले लॉकडाउन के चलते जनता में घबराहट…
इंदौर। प्रधानमंत्री ने कल माइक्रो कंटेनमेंट झोन (Micro Containment Area) बनाने पर जोर दिया। हालांकि इंदौर प्रशासन ने 8 क्षेत्रों को पिछले दिनों माइक्रो कंटेनमेंट एरिया (Micro Containment Area) घोषित किया था। अब इनकी संख्या और बढ़ाई जा रही है, जहां अधिक कोरोना मरीज (Corona Patient) मिल रहे हैं। 7 दिन का मिनी लॉकडाउन भी इन एरिया में रहेगा।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देश पर इंदौर में कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने माइक्रो कंटेनमेंट एरिया (Micro Containment Area) बनाना शुरू कर दिए, जहां पर आवश्यक सेवाएं चालू रहेंगी और घर-घर सर्वे और कोरोना टेस्टिंग (Corona Testing) के लिए सैम्पलिंग तो कराई जाएगी। वहीं 45 साल से अधिक उम्र के इन क्षेत्रों में छूटे लोगों का वैक्सीनेशन भी कराएंगे। अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर के मुताबिक राजेन्द्र नगर स्थित शुभमंगल अपार्टमेंट के अलावा सुदामा नगर के सेक्टर वन में बैरिकेटिंग, सेनिटाइजेशन (Sanitization) किया। इसी तरह शालीमार स्काय के ई ब्लाक और सुखलिया के डी सेक्टर में भी बेरिकेटिंग (Barricating) कराई जा रही है।


सब्जी-किराना भरपूर मिलेगा… फिर भी बाजारों में उमड़ी भीड़
शासन-प्रशासन के आदेशों में स्पष्ट है कि सब्जी, किराना, पेट्रोल पम्प सहित आवश्यक सेवाएं लाकडाउन (Lockdown) में भी चालू रहेगी, बावजूद इसके लोगों में भी इतनी घबराहट है कि 60 घंटे के लाकडाउन से पहले बाजारों-मंडियों में भीड़ लगा ली।
शासन के आदेश के बाद कल रात कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने भी आदेश जारी किए उसमें आवश्यक सेवाएं चालू रखने की बात कही गई है। बावजूद इसके लोगों में हफ्ते-10 दिन के लॉकडाउन की अफवाहों के चलते घबराहट है और कल शाम और आज सुबह मंडी और बाजारों में भीड़ लग गई। वहीं कारोबारी भी इस तरह की अफवाहों से परेशान हैं। आज शाम 6 बजे से शुरू होने वाला लाकडाउन सोमवार 6 बजे तक यानी 60 घंटे जारी रहेगा, जिसमें वैक्सीनेशन सहित आवश्यक सेवाओं हेतु आवाजाही जारी रहेगी।

Share:

Next Post

कमजोरी के साथ हुई Stock market की शुरुआत, उतार-चढ़ाव जारी

Fri Apr 9 , 2021
मुम्बई। कोरोना के चलते Stock market की शुरआत कमजोरी के साथ हुई है। BSE सेसेंक्स (Sensex) 143.26 अंक यानी 0.29 फीसदी टूटकर 49,701.03 के स्तर पर और NSE निफ्टी (Nifty)  32.30 अंक यानी 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 14841.50 के स्तर पर खुला। इसके बाद लगातार शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा […]