इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश राजनीति

इंदौर: अरविंद बागड़ी की नियुक्ति फिलहाल स्थगित

इंदौर। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी (congress committee) के अध्यक्ष कमलनाथ की नाराजगी (Kamal Nath’s displeasure) के बाद इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद बागड़ी (Congress President Arvind Bagdi) की नियुक्ति को होल्ड कर दिया गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) के मध्य प्रदेश के प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल (Incharge Jaiprakash Agarwal) सोमवार शाम एक आदेश जारी कर बागड़ी को आगामी आदेश तक होल्ड कर दिया है।

गौरतलब है कि रविवार रात मध्यप्रदेश में कई संगठनात्मक नियुक्तियां की गई थीं और इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद पर विनय बाकलीवाल के स्थान पर अरविंद बागड़ी को अध्यक्ष बनाया गया था। इस नियुक्ति का कांग्रेसियों ने जमकर विरोध किया था और सोमवार दोपहर इंदौर के नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से मिलकर स्पष्ट कर दिया था कि उन्हें यह नियुक्ति किसी भी हालत में मंजूर नहीं है।


भारी विरोध को देखते हुए कमलनाथ में इन नेताओं के सामने ही प्रदेश प्रभारी से बात की थी और स्पष्ट किया था कि प्रदेश कांग्रेस की ओर से बागड़ी के नाम से अनुशंसा ही नहीं की गई ऐसे में उन्हें अध्यक्ष किस आधार पर बनाया गया। सूत्रों के मुताबिक कमलनाथ की नाराजगी के बाद ही केंद्रीय नेतृत्व ने अपना फैसला बदला और शाम को बागड़ी की नियुक्ति होल्ड कर दी गई। इस फैसले के बाद अब प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी कमलनाथ के निशाने पर आ सकते हैं। बागड़ी की नियुक्ति में पटवारी की अहम भूमिका थी और उन्होंने कमलनाथ द्वारा भेजी सूची में दिल्ली में बदलाव करवा कर यह निर्णय करवाया था।

 

Share:

Next Post

देश भर में बैंक हड़ताल, 4 दिन सेवाएं रहेगी बंद

Mon Jan 23 , 2023
नई दिल्ली: करोड़ों बैंक ग्राहकों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर (important news) सामने आई है. जनवरी के आखिरी हफ्ते (last week of january) में बैंक जाने वाले ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि 28 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक बैंक बंद रहेंगे और उनकी सेवाएं बाधित रह सकती […]