इंदौर न्यूज़ (Indore News)

युवा जागृति रैली से पहले पुलिस छावनी बना इंदौर


दुर्गा वाहिनी की मातृशक्तियां सबसे आगे… 25 किलोमीटर लंबी यात्रा में रिटायर्ड फौजी भी शामिल हुए
इंदौर। युवा जागृति रैली के पहले पूरे मार्ग को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन की टीम सुगनीदेवी कॉलेज से लेकर मालवा मिल, पाटनीपुरा, मालगंज, जिंसी, राजमोहल्ला, महूनाका अग्रसेन चौराहा, टॉवर चौराहा होते हुए पलासिया पहुंचेगी।


अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के लिए ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने के उद्देश्य को लेकर पूरे भारतवर्ष में निकाली जा रही यात्रा कल रात इंदौर पहुंची और आज सुबह से हिन्दू संगगठनों की अगुवाई में शहर में यात्रा का शुभारंभ हुआ। 25 किलोमीटर की इस बड़ी यात्रा को लेकर मार्ग में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। यात्रा के पहले एवरेस्ट चोटी पर तिरंगा व भगवा लहराने वाले रत्नेश पांडे का हिंदू संगठन के लोगों ने स्वागत किया। यात्रा सुगनीदेवी कॉलेज से शुरू हुई, जिसमें सबसे आगे दुर्गा वाहिनी की मातृशक्तियां बुलेट पर सवार थीं और उनके पीछे रिटायर फौजी खुली जीप पर खड़े होकर सभी का अभिनंदन स्वीकार कर चल रहे थे। यात्रा को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं। पूरे यात्रा मार्ग में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ एसडीएम व तहसीलदारों की टीम भी तैनात है। इसके पहले उज्जैन और गौतमपुरा में निकली धार्मिक यात्राओं पर पत्थरबाजी हुई थी और दो वर्गों के बीच तनातनी की स्थिति बन गई थी। शहर में निकलने वाली यात्रा के दौरान किसी प्रकार का कोई तनाव उत्पन्न हो इसको लेकर भारीभरकम पुलिस बल लगाया गया है। विशेषकर ऐसे इलाकों में जो संवेदनशील हैं। यात्रा मार्ग भी ऐसा रखा गया है, जिसमें संवेदनशील इलाकों का हिस्सा कम आए और यात्रा आराम से निकल जाए। बजरंग दल के जिला संयोजक तनु शर्मा और संयोजक प्रवीण डरेकर ने बताया कि राम जन्मभूमि तीर्थ मालवा प्रांत धर्म बिहार द्वारा कर्मभूमि चित्रकूट से लेकर जन्मभूमि तक निकाली जा रही है। सुगनीदेवी कॉलेज से शुरू हुई यात्रा, पाटनीपुरा, मालवा मिल, रामबाग, मालगंज, बियाबानी, बड़ा गणपति, राजमोहल्ला, महू नाका, कलेक्टोरेट तिराहा, अग्रसेन चौराहा, छावनी, जीपीओ शिवाजी वाटिका, गीता भवन, पलासिया और एलआईजी होते हुए कालिका मंदिर पर पहुंचेगी।

 

Share:

Next Post

10-10 हजार के लोन में इंदौर प्रदेश मे अव्वल

Mon Feb 8 , 2021
प्रधानमंत्री पथ विक्रेता योजना में इंदौर ने उत्तरप्रदेश के कई शहरों सहित मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, वारंगल को भी पीछे छोड़ा केन्द्र सरकार ने 7 प्रतिशत ब्याज की सब्सिडी दी तो बाकी ब्याज मध्यप्रदेश ने चुकाने का ऐलान किया इंदौर। स्वच्छता अभियान में अभूतपूर्व सफलताओं के बाद इंदौर शहर हर क्षेत्र में पूरे देश में अव्वल […]