इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : व्यापारी परिवार को बेल्ट से पीटा बेटे की आंख फोड़ी


परदेशीपुरा में क्राइम ब्रांच वालों की सडक़ पर दादागिरी
इंदौर। परदेशीपुरा क्षेत्र में रहने वाले एक कपड़ा व्यापारी के घर पहुंचे क्राइम ब्रांच वालों ने घर के बाहर खूब ड्रामा किया। व्यापारी और उसके परिवार को बेल्ट से पीटा। बेटे की आंख पर ऐसा घूंसा मारा कि उसे आंख से धुंधला दिख र
हा है।
कल डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र के यहां आबिद हुसैन पिता दीन मोहम्मद निवासी लाल गली परदेशीपुरा ने शिकायत करते हुए बताया कि एक आंख में जो पट्टी बंधी हुई है, इसके जिम्मेदार क्राइम ब्रांच के थानेदार गौरव, आशीष, भूपेंद्र और भोला हैं। ये चारों कल सुबह घर के बाहर आए। यहां बड़ा भाई जावेद एक्टिवा साफ कर रहा था। चारों बोले कि तेरे पिता दीन मोहम्मद कहां हैं। तुम यहां सट्टा चलवाते हो। इसके बाद चारों ने जावेद से मारपीट शुरू कर दी। शिकायतकर्ता आबिद का कहना है कि वह बीच-बचाव करने आया तो पुलिस ने उसे भी पीटा। घर की महिलाओं से भी अभद्रता की। इन लोगों ने बेल्ट से मारपीट की। आबिद की आंख पर घंूसा भी मारा। यह तमाशा पूरा मोहल्ला देख रहा था। बाद में धमकाकर गए कि शिकायत की तो केस में फंंसा देंगे। आबिद को एक आंख से साफ नहीं दिख रहा है। आबिद बता रहा था कि उसके पिता को कुछ दिनों पहले भी ये लोग पकडक़र ले गए थे, कई दिनों तक थाने में रखा और छोड़ दिया। हालांकि मामले में परिवार का कहना है कि 10 साल पहले दीन मोहम्मद सट्टा चलाता था। बाद में यह काम बंद कर कपड़े की दुकान खोली और अब वे एक अच्छे शहरी की तरह जीवन जी रहे हैं।

Share:

Next Post

INDORE : थानों मे भंगार पड़े एक हजार वाहनों की होगी नीलामी

Tue Dec 29 , 2020
बीडीपी पोर्टल से सर्च कर 200 से ज्यादा वाहन मालिकों को लौटाई गाडिय़ां इंदौर। आईजी योगेश देशमुख के सख्त आदेश के बाद जिले के थाना क्षेत्रों में पड़े जब्ती के भंगार वाहनों की नीलामी का दौर जारी है। अब जिलेभर के थानों में एक हजार वाहन ऐसे बचे हैं, जिनका नीलाम किया जाना बाकी है। […]