इंदौर न्यूज़ (Indore News) देश मध्‍यप्रदेश

Indore: खतरनाक एसिड के अवैध डिपो पर बड़ी कार्रवाई

– सल्फ्युरिक एसिड से भरे 8 टैंकरों सहित कुल 16 टैंकर जब्त, दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

इंदौर। इंदौर जिले (Indore district) में कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) के निर्देशन में अवैध गतिविधियों में संलग्न व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में बीती रात महू के भेसलाय में खतरनाक एसिड के अवैध डिपो (Illegal depot of dangerous acid) संचालन पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान सल्फ्युरिक एसिड से भरे 8 टैंकरों सहित कुल 16 टैंकर जब्त किये गये। दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।


महू के अनुविभागीय दंडाधिकारी अक्षत जैन ने सोमवार को बताया कि ग्राम भेसलाय थाना किशनगंज में स्थित बंद इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप का बीती रात औचक निरीक्षण किया गया। मौके पर ‘डीडी एंड कम्पनी’ नामक कम्पनी के 16 टैंकर खड़े थे, जिनमें से 8 टैंकर में सल्फ्युरिक एसिड भरा मिला एवं शेष 8 टैंकर खाली मिले। प्रत्येक भरे टैंकर में लगभग 30-35 टन सल्फ्युरिक एसिड था। टैंकर कम्पनी के मालिक एवं बंद पेट्रोल पंप के भूमि के मालिक द्वारा इस स्थान पर एसिड के रखे जाने हेतु म.प्र. विष नियम के अंतर्गत लाइसेन्स नहीं था। यह स्पष्ट हुआ कि कम्पनी द्वारा सल्फ्युरिक एसिड जैसे ख़तरनाक एसिड के व्यापार हेतु यह स्थान अवैधानिक रूप से एक डिपो की तरह उपयोग में लिया जा रहा था। आरोपितों का कृत्य धारा 6, भारतीय विष अधिनियम एवं धारा 284, 420 भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत दंडनीय पाए जाने कारण सभी 16 टैंकर को ज़ब्त किया गया एवं प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गयी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

T20 World Cup: वार्म मैच में भारत की धमाकेदार जीत, इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया

Tue Oct 19 , 2021
दुबई। टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में टीम इंडिया ने पहले वार्म अप मैच (Warm-up Match) में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 188/5 का स्कोर बनाया था। टीम के लिए जॉनी बेयरस्टो (49) टॉप स्कोरर रहे, जबकि भारत के लिए मोहम्मद शमी के […]