इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : जन्मदिन ही पुण्यतिथि बन गई, डूबते दोस्त को बचाने में दो की जान गई

तैरने की ख्वाहिश में बहुत दूर निकल गए दो यार
इंदौर।  बड़वाह से 12 किलोमीटर दूर पिकनिक स्पॉट चिडिय़ा भडक़ पर कल हुए हादसे में दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। इनमें एक परिवार का इकलौता वारिस था तो वहीं दूसरा घर चलाने वाला अकेला था। बताया जा रहा है कि जिस युवक के कारण इन दोनों की जान गई उसका जन्मदिन था और वही पानी में डूब रहा था। उसे बचाने के चक्कर में दोनों दोस्त कूद गए और बाद में उनकी लाशें बाहर आईं।
मिली जानकारी के अनुसार विजय नगर निवासी दीपक पिता चंद्रकांत मराठा व नितिन उर्फ यश पिता दीपक केदारे की डूबने से मौत हो गई थी। आज सुबह दोनों का पोस्टमार्टम बड़वाह अस्पताल में हुआ। नितिन के मामा प्रदीप होलकर ने बताया कि नितिन परिवार चलाने वाला घर में अकेला था। वह विजय नगर में एक सैलून में काम करता था। कल उसका जन्मदिन था। वह अपने साथियों को लेकर चिडिय़ा भडक़ गया था। बताया जा रहा है कि उसके परिवार में छोटे भाई-बहन 7 वर्षीय भय्यू व 12 साल की बहन खुशी है। पिता दस साल पूर्व ही इन्हें छोडक़र घर से चले गए थे और दूसरी शादी रचा ली थी। तभी से नितिन घर का खर्च चला रहा था। वहीं दूसरी ओर दीपक पिता चंद्रकांत बोबड़े के मामा बाबा साहेब ने बताया कि दीपक घर में इकलौता वारिस था। उसकी बहन पूजा की कुछ वर्ष पूर्व शादी हो चुकी है। घटना के बाद दोनो ंके परिवारों में सन्नाटा छाया हुआ है। नितिन के दोस्त हर्षवर्धन गेहलोत, जो नंदानगर रोड नं. 10 स्थित मेरियट स्कूल में 11वीं का छात्र है, के अन्य दोस्त गणेश पिता रतनपाल निवासी रामनगर का भी कल जन्मदिन था। जब वह पुल में नहा रहा था तभी डूबने लगा। उसे बचाने के चक्कर में नितिन और दीपक कूद गए और उनकी जान चली गई। दीपक के पिता प्लंबर का काम करते हैं। ये सभी आठ दोस्त चिडिय़ा भडक़ जाने के लिए निकले थे, लेकिन इनमें जिज्ञांस और अनमोल गाड़ी खराब होने के चलते वापस लौट आए।


एक माह में छह की मौत
बारिश शुरू होते ही इंदौर के आसपास स्थित पिकनिक स्पॉट पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। इस दौरान कई बार हादसे भी हुए हैं। पिछले एक माह की बात करें तो इस दौरान 8 जुलाई को इंदौर के बिचौली मर्दाना के शिवम पाटीदार की खुडै़ल क्षेत्र के मुहाड़ा फॉल में डूबने से मौत हुई थी। 12 जुलाई को राजेंद्रनगर क्षेत्र के निजाम और असद की खुड़ैल थाना क्षेत्र में ही मुहाड़ी कुंड में डूबने से मौत हुई। इसके कुछ दिन पहले चिडिय़ा भडक़ में इंदौर के एक पटवारी की मौत हुई थी। कल फिर चिडिय़ा भडक़ में इंदौर के दो युवकों दीपक और नितिन की मौत हुई। वन विभाग ने भी कुछ स्थानों पर व्यवस्था की है, लेकिन एक जवान या एक वनरक्षक सुरक्षा के लिए नाकाफी है। इसके चलते लगातार हादसे हो रहे हैं।

Share:

Next Post

INDORE : विवाद के बाद पत्नी ने खुद पर घासलेट डाला तो पति ने आग लगाकर जिंदा जला डाला

Sun Jul 18 , 2021
किशनगंज क्षेत्र में लोमहर्षक घटना इंदौर।  घर में मामूली बात पर हुई कहासुनी (Argument) में पति को सबक सिखाने के लिए पत्नी (wife) ने खुद पर घासलेट डाल लिया। झल्लाए पति ने माचिस जलाकर पत्नी पर फेंक दी, जिससे वह जल गई। इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई। अब पति पर हत्या का […]