इंदौर न्यूज़ (Indore News) बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

इंदौर: वैक्सीनेशन सेंटर पर भाजपा कार्यकर्ता मना रहे थे बर्थडे पार्टी, बाहर लगायी जा रही थी वैक्‍सीन

इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) जिले में एक वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination center) पर जन्मदिन(Birthday Party) मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है. दरअसल, इंदौर (Indore) के सदर बाजार इलाके में शासकीय स्कूल नंबर 39 में भाजपा की महिला कार्यकर्ता द्वारा जन्मदिन मनाया (Birthday celebrated by woman worker of BJP) गया था.
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होते ही वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Centre) में जन्मदिन मनाने वाले लोगों की लगातार निंदा की जा रही है. अब इस वायरल वीडियो पर सियासत भी हो रही है.

वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination center) में जन्मदिन मनाने पर कांग्रेस (Congress) ने सवाल खड़े करते हुए इंदौर प्रशासन को फूल छाप बताया है और पुलिस के साथ निगम की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं.



केक काटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब जमकर रिएक्शन आ रहे है. भाजपा महिला कार्यकर्ता के द्वारा किए गए इस कृत्य को लोग जमकर कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. जिस वक्त कार्यकर्ताओं द्वारा भीड़ लगाकर केक काटा जा रहा था ठीक उसी वक्त वहां मौजूद महिला चिकित्सा कर्मी टीकाकरण कर रही थी. जिस जगह केक काटा गया है वहा टीका लगने के बाद लाभार्थियों को विश्राम करने की सलाह दी जाती थी.

वायरल हुआ वीडियो सदर बाजार इलाके का है. यह इलाका विधानसभा कृमांक तीन के अंतर्गत आता है. इस इलाके से विधायक आकाश विजयवर्गीय (MLA Akash Vijayvargiya) भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र हैं. टीकाकरण केंद्र में जिस जगह यह केक काटा जा रहा था,उसके पीछे लगे एक पोस्टर में खुद विधायक आकाश विजयवर्गीय की फोटो नजर आ रही थी. जिला टीकाकरण अधिकारी प्रवीण जड़िया के मुताबिक टीकाकरण केंद पर घोर लापरवाही हुई है. वीडियो में दिखाई दे रहे लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा के लिए जिला कलेक्टर को पत्र लिखा जाएगा.

दरअसल कल तीन नंबर विधानसभा के वार्ड क्रमांक 58 के वैक्सीनेशन सेंटर पर वार्ड अध्यक्ष माधुरी जायसवाल का केट काटने और वहां हंगामा करने के मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल होने के बाद संगठन उन कार्यकर्ताओं की पहचान कर रहा है जो लोग केक लेकर आए थे और वहां कटवाया।

ऐसे कार्यकर्ताओं को अनुशासनहीनता का नोटिस देकर जवाब मांगा जाएगा। वीडियो में अमित चंदेल, विजय रायकवार, शुभम गौड़, दीपा गौड़ और राहुल श्रीवास के साथ अन्य कार्यकर्ता भी नजर आ रहे हैं जो केक लेकर आए और जायसवाल का केक कटवाया। इन कार्यकर्ताओं को संगठन बुलवाकर पूछताछ करेगा, लेकिन कांग्रेस की ओर से इस मामले में कोविड प्रोटोकाल के उल्लंघन की धारा में केस दर्ज करने की मांग की जा रही है।

इन लोगों ने रूल्स ऑफ सिक्स का भी उल्लंघन किया। कांग्रेसियों का कहना है कि जब हमारे ऊपर बिना सोचे-समझे केस दर्ज कर दिया जाता है तो भाजपइयों को भी नहीं छोड़ा जाना चाहिए।

नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने भी मंडल अध्यक्ष से जानकारी मांगी है और पूछा है कि इतनी बड़ी कार्यकर्ताओं ने वहां कैसे की? वहीं जिस वार्ड अध्यक्ष का जन्मदिन मनाया गया, उनसे भी संगठन इस प्रकार की अनुशासनहीनता को लेकर जवाब मांगेगा।

Share:

Next Post

IPL के बचे मैंच नहीं खेलेंगे पैट कमिंस, दिनेश कार्तिक को बताई न खेलने की बात

Sun Jun 6 , 2021
  नई दिल्ली । आईपीएल 2021 (IPL2021) के बचे हुए मैचों को लेकर तैयारी की जा रही है. बीसीसीआई (BCCI) ने तय किया कि आईपीएल 14 (IPL2021) के बचे हुए मैच सितंबर से लेकर अक्टूबर तक यूएई (UAE) में होंगे. हालांकि अभी तक फाइनल तारीख और पूरे शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन […]