इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इन्दौर शहर में दो मौसम


तापमान में तीन डिग्री का अंतर
पश्चिम के मुकाबले पूर्व ज्यादा ठंडा रहा
इंदौर।  नए साल की शुरुआत शीतलहर (cold wave) के साथ रही। उत्तर की हवाएं (winds) आगे भी ठिठुरन (chill) जारी रखेंगी। वहीं इंदौर में पूर्वी क्षेत्र (east zone) पश्चिम क्षेत्र (west zone) के मुकाबले ज्यादा ठंडा है। चंद किलोमीटर की दूरी पर ही न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री का अंतर चल रहा है।


हिमाचल (himachal) और जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में हो रही बर्फबारी से प्रदेश ठिठुर रहा है। उत्तर की हवाएं सीधी आने से इंदौर का तापमान 10 डिग्री के नीचे आ गया है। गर्म कपड़े (warm clothes) भी लोगों को शीतलहर से बचाने में नाकाफी साबित हो रहे हैं। एक ओर मौसम केंद्र (weather station) का उपकरण रात का तापमान 12.3 डिग्री और दिन का तापमान 21.4 डिग्री बता रहा है तो पूर्वी क्षेत्र में कृषि महाविद्यालय (college of agriculture) ग्रामीण मौसम सेवा केंद्र में तापमान तीन डिग्री कम होकर नौ डिग्री रात मेें और दिन में 20 डिग्री चल रहा है। कुल मिलाकर मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर मौसम विभाग (meteorological department) के दो आंकड़े सामने आ रहे हैं। यानी इंदौर में पश्चिम के मुकाबले पूर्वी क्षेत्र में ठंड का असर ज्यादा है। आने वाले दिनों में आसमान से बादल छंटने के बाद उत्तर की हवाएं मालवा के मौसम में ठंडक बरकरार रखेंगी। मौसम वैज्ञानिकों (meteorologists) का मानना है कि यह मौसम सभी के लिए लाभदायक रहेगा। खासकर किसानों को गेहूं, चने और आलू-मटर की फसल में इस शीतलहर से लाभ होगा। हालांकि कुछ जगह हलका पाला पडऩे से थोड़ी मात्रा में फसलें खराब भी हुई हैं।

 

Share:

Next Post

Sonu Sood ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच किया ट्वीट, बोले- नंबर अभी वही है...

Sat Jan 1 , 2022
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood Tweet) ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लोगों को सुरक्षित रहने के साथ मदद के लिए बेहिचक फोन करने के लिए अपील किया है। सोनू के ट्वीट के उनके चाहने वाले खुश हो गए हैं। सोशल मीडिया पर एक बार […]