इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर कलेक्टर बोले-लॉकडाउन के जैसी स्थिति


लोग सावधानी बरतें तो लॉकडाउन बढ़ाने की नौबत नहीं आए
इन्दौर।  कलेक्टर मनीषसिंह (Collector Manish Singh) ने कल स्पष्ट किया कि शहर में लॉकडाउन (Lockdown) जैसी स्थिति बन गई है, लेकिन अभी एक ही दिन रविवार का लॉकडाउन (Lockdown) रखा गया है, ताकि लोग परेशान न हों। इसलिए लोगों से अपील है कि सावधानी बरतें और सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क तथा सेनिटाइजर के साथ-साथ वैक्सीनेशन (Vaccination) भी करवाएं, ताकि उनके शरीर में एंटीबॉडी डेवलप हो जाए।


रेसीडेंसी में कल एक अनौपचारिक चर्चा में कलेक्टर ने खुद अपना उदाहरण देते हुए कहा कि मुझे दूसरा डोज भी लग चुका है और मैंने जब अपनी जांच करवाई तो मालूम पड़ा कि मेरे शरीर में एंटीबॉडी डेवलप हो गई है। सभी को अब वैक्सीनेशन पर ध्यान देना चाहिए। वैक्सीनेशन से लोगों में एंटीबॉडी डेवलप हो जाएगी तो अपने आप ही हमें कोरोना से लडऩे की ताकत मिल जाएगी और लोगों पर कोरेाना का असर कम होगा। व्यापारियों से मीटिंग के बाद उन्होंने कहा कि शहर में सख्ती जरूरी है। शहर में जिस तरह से लगातार मरीज निकल रहे हैं, उस पर लगाम लगाने के लिए सख्ती की जरूरत है। अभी जो स्थिति है वह लॉकडाउन जैसी ही है, लेकिन हम सावधानी रखेंगे तो ऐसा नहीं होगा। उन्होंने शहर में खाली पड़े अस्पतालों (Hospitals) के बारे में भी कहा और कहा कि अभी इंडेक्स, अरबिन्दो, एमआरटीबी, एमटीएच और सुपर स्पेशलिटी में बेड खाली हैं। वहां मरीज जाकर इलाज करवा सकते हैं। कुछ लोग अस्पतालों में बेड नहीं होने की अफवाह भी उड़ा रहे हैं, जो गलत है।

हर पल की खबर को WhatsApp पर पढ़ने के लिए, 9109822296 पर Hi भेज दे

 

Share:

Next Post

Kisan Andolan : 4 महीने पूरे होने पर Bharat Bandh कल, 12 घंटे तक सब रहेगा बंद

Thu Mar 25 , 2021
नई दिल्ली। केंद्र द्वारा बीते साल पारित किये गये तीन कृषि कानूनों के विरोध में धरनारत किसान यूनियनों के एक मोर्चे संयुक्ता किसान मोर्चा (SKM) ने देश के नागरिकों से 26 मार्च के भारत बंद को पूरी तरह सफल बनाने की अपील की है। किसान लगभग चार महीने से केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों […]