पहली ही फ्लाइट रही पूरी पैक, यात्रियों का मिल रहा जबरदस्त रिस्पांस
इंदौर। इंदौर (Indore) कल पहली बार उड़ीसा (Orissa) के भुवनेश्वर (Bhubaneswar) से सीधे हवाई मार्ग से जुड़ ( connected) गया। इंडिगो एयर लाइंस (indigo airlines) इंदौर से भुवनेश्वर के बीच शुरू की गई फ्लाइट दोपहर में इंदौर आकर शाम को यात्रियों को लेकर रवाना हुई। पहली ही फ्लाइट को यात्रियों का जबरदस्त रिस्पांस मिला और यह फ्लाइट पूरी तरह पैक रही। इस फ्लाइट से सबसे ज्यादा फायदा जगन्नाथपुरी जाने वाले यात्रियों को मिलेगा। भुवनेश्वर एयरपोर्ट पुरी के सबसे नजदीक एयरपोर्ट होने के कारण यात्री यहां से आसानी से पुरी तक जा सकेंगे।
साढ़े तीन घंटे से कम में पहुंच सकेंगे जगन्नाथपुरी
इस फ्लाइट से इंदौर से भुवनेश्वर जाने में 1.50 घंटे का समय लगेगा। वहीं भुवनेश्वर से जगन्नाथपुरी की दूरी सडक़ मार्ग से 60 किलोमीटर है, जिसमें करीब 1.30 घंटे का समय लगता है। इस तरह यात्री इंदौर से 3 घंटे 20 मीनट में जगन्नाथपुरी पहुंच सकेंगे। चार धामों में से एक प्रमुख धाम जगन्नाथपुरी जाने के लिए अब तक यात्री इंदौर से दिल्ली या हैदराबाद होकर जाते थे। नई फ्लाइट के शुरू होने से यात्रियों के समय और पैसों की बचत होगी। साथ ही इंदौर का उड़ीसा से कनेक्शन भी मजबूत होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved