img-fluid

भुवनेश्वर से जुड़ गया इंदौर, जगन्नाथपुरी की यात्रा हुई आसान

  • February 08, 2025

    पहली ही फ्लाइट रही पूरी पैक, यात्रियों का मिल रहा जबरदस्त रिस्पांस

    इंदौर। इंदौर (Indore) कल पहली बार उड़ीसा (Orissa) के भुवनेश्वर (Bhubaneswar) से सीधे हवाई मार्ग से जुड़ ( connected) गया। इंडिगो एयर लाइंस (indigo airlines) इंदौर से भुवनेश्वर के बीच शुरू की गई फ्लाइट दोपहर में इंदौर आकर शाम को यात्रियों को लेकर रवाना हुई। पहली ही फ्लाइट को यात्रियों का जबरदस्त रिस्पांस मिला और यह फ्लाइट पूरी तरह पैक रही। इस फ्लाइट से सबसे ज्यादा फायदा जगन्नाथपुरी जाने वाले यात्रियों को मिलेगा। भुवनेश्वर एयरपोर्ट पुरी के सबसे नजदीक एयरपोर्ट होने के कारण यात्री यहां से आसानी से पुरी तक जा सकेंगे।



    इंडिगो एयर लाइंस की यह फ्लाइट (6ई-2610/2611) में चार दिन सोम, बुध, शुक्र और रविवार को संचालित होगी। भुवनेश्वर से सुबह 11.35 बजे रवाना होकर 1.30 बजे इंदौर पहुंचेगी। यहां से शाम 7.45 बजे रवाना होकर रात 9.35 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी। सिर्फ बुधवार को इंदौर से यह फ्लाइट दोपहर 2 बजे रवाना होकर 3.50 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी। कल भी यह फ्लाइट तय समय से 15 मिनट पहले 1.15 बजे इंदौर पहुंची और यात्रियों को लेकर 180 यात्रियों को लेकर शाम 7.45 बजे रवाना हुई। अधिकारियों ने बताया कि इस फ्लाइट को घोषणा के बाद से ही यात्रियों का भरपूर रिस्पांस मिल रहा है।

    साढ़े तीन घंटे से कम में पहुंच सकेंगे जगन्नाथपुरी
    इस फ्लाइट से इंदौर से भुवनेश्वर जाने में 1.50 घंटे का समय लगेगा। वहीं भुवनेश्वर से जगन्नाथपुरी की दूरी सडक़ मार्ग से 60 किलोमीटर है, जिसमें करीब 1.30 घंटे का समय लगता है। इस तरह यात्री इंदौर से 3 घंटे 20 मीनट में जगन्नाथपुरी पहुंच सकेंगे। चार धामों में से एक प्रमुख धाम जगन्नाथपुरी जाने के लिए अब तक यात्री इंदौर से दिल्ली या हैदराबाद होकर जाते थे। नई फ्लाइट के शुरू होने से यात्रियों के समय और पैसों की बचत होगी। साथ ही इंदौर का उड़ीसा से कनेक्शन भी मजबूत होगा।

    Share:

    T20 WorldCup चैंपियन खिलाड़ियों के लिए ‘Champion Ring’; BCCI ने जीता हर किसी का दिल

    Sat Feb 8 , 2025
    नई दिल्‍ली । टी20 वर्ल्ड कप 2024(t20 world cup 2024) का खिताब जीतने वाली टीम के खिलाड़ियों(Team players) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) एक खास रिंग देकर सम्मानित(honored with a ring) किया। इस रिंग का अनावरण बोर्ड ने शुक्रवार को किया। इसका नाम “चैंपियंस रिंग” है जिस पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved