इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज हुए 2135, नए 356


इंदौर। 21 मार्च की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 356 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 4524 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 3457 रैपिड टेस्टिंग सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 4147 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 64509 हो गई है। साथ ही रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 21 है। आज दिनांक तक कुल 944 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 2135 हो गई है।

311 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे आज दिनांक तक कुल 61430 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है।

Share:

Next Post

MP में Corona के 1322 नये मामले, संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 75 हजार 727

Mon Mar 22 , 2021
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना (Corona in Madhya Pradesh) के नये मामलों में निरंतर वृद्धि देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 1322 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 03 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 75 हजार 727 और मृतकों की […]