इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज 16028 हुए, नए 1548

इंदौर। 14 मई की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 1548 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 9999 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 6807 रैपिड टेस्टिंग (RTPCR) सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 8396 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 136391 हो गई है। रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 36 है और ख़ारिज सैंपल 19 पाए गए।8 म्रत्यु के बाद आज दिनांक तक कुल 1253 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 16028 हो गई है।



2617 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, जिससे आज दिनांक तक कुल 119110 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है।

Share:

Next Post

ZTE का ये फोन जल्‍द होगा ग्‍लोबली पेश, कीमत का हुआ खुलासा, इस दिन से शुरू होगी प्री बुकिंग

Sat May 15 , 2021
ZTE Axon 30 Ultra और ZTE Axon 30 Pro 5G स्मार्टफोन को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था। वहीं, अब ज़ेडटीई एक्सॉन 30 अल्ट्रा स्मार्टफोन की ग्लोबल उपलब्धता की भी जानकारी सामने आ गई है। यह फोन ZTE की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है, जहां फोन की ग्लोबल कीमत और […]