इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर में एक लाख पार कोरोना मरीज, आज 1826 नए


इंदौर। 24 अप्रेल की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 1826 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 10664 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 7890 रैपिड टेस्टिंग सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 8559 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 101751 हो गई है। 7 की म्रत्यु के बाद आज दिनांक तक कुल 1099 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 12484 हो गई है।

678 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे आज दिनांक तक कुल 88168 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है।

Share:

Next Post

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा, इस बड़ी बात पर जोर

Sun Apr 25 , 2021
रायपुर। देश भर में बढ़ते कोविड मामलों (Covid Affairs) के बीच वैक्सीन (Vaccine) को एक बड़े उपाय की तरह देखा जा रहा है, लेकिन देश में वैक्सीन की ही भारी कमी हो गई है. इसके अलावा वैक्सीन की कीमत (Price of Vaccine) को लेकर भी कई बड़े सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ ( […]