इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज 21820 हुए, नए 1963, 3 मौतें


इंदौर। 24 जनवरी की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 1963 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 10213 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए। टेस्ट में 8113 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 188179 हो गई है। रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 121 है। आज 3 म्रत्यु हुई है जिसके बाद आज दिनांक तक कुल 1412 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 21820 हो गई है।



2140 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, जिससे आज दिनांक तक कुल 164947 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है।

Share:

Next Post

केजरीवाल ने भगवंत मान को आगे नहीं किया, हालात देख अपने पैर पीछे खींचे

Tue Jan 25 , 2022
– राकेश सैन सांसद भगवंत मान को पंजाब में आम आदमी पार्टी का मुख्यमन्त्री का चेहरा घोषित किए जाने के बाद राजनीतिक गलियारों में प्रश्न पूछा जा रहा है कि पार्टी के सर्वेसर्वा दिल्ली के मुख्यमन्त्री अरविन्द केजरीवाल ने इस राज्य में अपने पैर पीछे क्यों खींच लिए ? पिछले तीन-चार महीनों से पंजाब की […]