इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज 14203 हुए, नए 1784, 6 मौतें


इंदौर। 29 जनवरी की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 1784 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 10432 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए। टेस्ट में 8489 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 197636 हो गई है। रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 145 है। आज 6 म्रत्यु हुई है जिसके बाद आज दिनांक तक कुल 1426 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 14203 हो गई है।



3658 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, जिससे आज दिनांक तक कुल 182007 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है।

Share:

Next Post

बलिदान दिवस विशेषः गांधीजी की बातों का होता था जादुई असर

Sun Jan 30 , 2022
– योगेश कुमार गोयल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जीवनपर्यन्त देशवासियों के लिए आदर्श नायक बने रहे। स्वतंत्रता आन्दोलन में उनके अविस्मरणीय योगदान से तो पूरी दुनिया परिचित है। अहिंसा की राह पर चलते हुए भारत को ब्रिटिश शासन से मुक्ति दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले गांधी जी ने अपनी स्पष्टवादिता और अहिंसक विचारों से पूरी […]