खेल

भारतीय hockey team ने जीत के साथ की Argentina tour की शुरुआत

ब्यूनस आयर्स। भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian men’s hockey team) ने अर्जेंटीना दौरे (Argentina tour) की शुरुआत जीत के साथ करते हुए अपने पहले अभ्यास मैच में राष्ट्रीय टीम को 4-3 से शिकस्त दी। भारत की ओर से नीलकांत शर्मा, हरमनप्रीत सिंह, रूपिंदर पाल सिंह और वरूण कुमार ने एक-एक गोल किए जबकि अर्जेटीना की तरफ से लिआंद्रो तोलिनी ने दो और माएको कासेला ने एक गोल किया।

इस मुकाबले में भारतीय टीम ने आक्रामक शुरुआत की और मैच के 16वें मिनट में नीलकांत ने गोल कर टीम को शुरूआती बढ़त दिलाई। मैच के 28वें मिनट में हरमनप्रीत ने शानदार गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया। इस गोल के 5 मिनट बाद ही 33वें मिनट में रूपिंदर ने गोल कर भारत की बढ़त 3-0 कर दी। अर्जेंटीना की ओर से तोलिनी ने 35वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील कर स्कोर 3-1 कर दिया।

41वें मिनट में कासेला ने गोल कर स्कोर 3-2 किया। 47वें मिनट में वरूण ने मौके को भुनाते हुए गोल किया और स्कोर 4-2 कर दिया। इसके बाद अर्जेटीना की ओर से तोलिनी ने 53वें मिनट में एक और गोल कर स्कोर 4-3 कर दिया और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ। भारतीय टीम आज शाम अर्जेंटीना के दूसरा अभ्यास मैच खेलेगी। भारत को अर्जेटीना के खिलाफ 16 दिनों के दौरे में एफआईएच प्रो लीग के दो मैच सहित कुल छह मुकाबले खेलने हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

RCB को बड़ा झटका, Daniel Symes कोरोना से हुए संक्रमित

Thu Apr 8 , 2021
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन (14th season of Indian Premier League (IPL)) के अपने पहले मैच से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) (Royal Challengers Bangalore (RCB)) को बड़ा झटका लगा है। टीम के हरफनमौला खिलाड़ी डैनियल सैम्स कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। सैम्स टीम के दूसरे खिलाड़ी हैं, जो कोरोना […]