इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज 1206 हुए, नए 179


इंदौर। 7 जून की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 179 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 10244 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 5878 रैपिड टेस्टिंग (RTPCR) सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 10053 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 1545797 हो गई है। रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 4 है और ख़ारिज सैंपल 8 पाए गए। 2 म्रत्यु के बाद आज दिनांक तक कुल 1360 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 1206 हो गई है।



288 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, जिससे आज दिनांक तक कुल 149385 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है।

Share:

Next Post

मप्र में सामने आए कोरोना के 571 नये मामले, 32 लोगों की मौत

Tue Jun 8 , 2021
भोपाल। मध्य प्रदेश से कोरोना (Corona from Madhya Pradesh)  को लेकर राहत भरी खबर है। यहां रोजाना कोरोना वायरस से संक्रमण के नये मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona from Madhya Pradesh) के मामले सैकड़ा में आ गये हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना के 571 नये […]