इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज 16282 हुए, नए 1679


इंदौर। 8 मई की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 1679 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 9864 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 6851 रैपिड टेस्टिंग (RTPCR) सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 8071 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 126832 हो गई है। 7 म्रत्यु के बाद आज दिनांक तक कुल 1204 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 16282 हो गई है।



301 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, जिससे आज दिनांक तक कुल 109346 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है।

Share:

Next Post

Realme V25 स्‍मार्टफोन जल्‍द दे सकता है दस्‍तक, ये फीचर्स हूए लीक

Sun May 9 , 2021
इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी का लेटेस्‍ट V सीरीज का अगला फोन Realme V25 हो सकता है। एक जाने-माने टिप्स्टर ने वीबो पर Realme V25 को मॉडल नंबर RMX3143 के साथ चीन की सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किए जाने की जानकारी दी है। लीक से Realme V25 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी […]