इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज हुए 7425, नए 912


इंदौर। 9 अप्रेल की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 912 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 6073 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 5328 रैपिड टेस्टिंग सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 5107 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 77592 हो गई है। साथ ही रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 29 है। आज दिनांक तक कुल 994 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 7425 हो गई है।



247 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे आज दिनांक तक कुल 69173 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है।

Share:

Next Post

Sailing Championship: मप्र की Ekta and Ritika ने देश को दिलाया कांस्य पदक

Sat Apr 10 , 2021
भोपाल। ओमान में आयोजित मुस्सानह ओपन सेलिंग चैम्पियनशिप (Mussanah Open Sailing Championship held in Oman) में मप्र वॉटर स्पोट्र्स अकादमी की सेलिंग खिलाड़ी एकता यादव और रितिका दांगी (Ekta Yadav and Ritika Dangi, MP Water Sports Academy’s selling players) की जोड़ी ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए देश को कांस्य पदक दिलाया। दोनों खिलाडिय़ों […]