इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में कुल संक्रमित मरीज़ो की संख्या 8900 हुई, आज 176 और बढ़े

इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 176 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है।आज कुल 2859 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए थे, जिनमें से 2649 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 8900 हो गई है। वही आज दिनांक तक कुल 336 संक्रमित मरीज़ो की मृत्युु हो चुकी है।

आज 40 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे आज दिनांक तक कुल 6001 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है । साथ ही आज 10 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटाइन से डिस्चार्ज कर घर  भेजा गया है । जिससे आज तक की कुल क्वारंटाइन व्यक्तियों की संख्या 5565 है।

Share:

Next Post

वित्त मंत्री सीतारमण ने एनआईपी के लिए किया ऑनलाइन डैशबोर्ड किया शुभारंभ

Tue Aug 11 , 2020
नई दिल्‍ली। केंद्रीय वित्‍त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को नेशनल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर पाइपलाइन (एनआईपी) ऑनलाइन डैशबोर्ड का उद्घाटन किया। सीतारमण ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इसकी शुरुआत की। गौरतलब है कि न्यू इंडिया अभियान के तहतआधारभूत परियोजनाओं से जुड़ी जानकारियों को देखने के लिए वन स्टॉप समाधान के रूप में इस […]