इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर: मांगलिया डिपो से पुलिस सुरक्षा के साथ निकले 15 पेट्रोल-डीजल टैंकर, कलेक्टर इलैया राजा ने कही ये बात

 

इंदौर। देशभर में चल रही ड्राइवर्स की हड़ताल (drivers strike) के बीच इंदौर (Indore) में पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) का संकट खड़ा हो गया है। शहर के लगभग 15 से अधिक पेट्रोल पंप बंद हो चुके हैं और जहां पेट्रोल बचा है वहां पर लंबी लाइनें लगी हैं। संकट की इस घड़ी में इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी (Collector Ilaiah Raja T) ने खुद मोर्चा संभाल लिया है और पुलिस के साथ वे पेट्रोल और डीजल के टैंकर मांगलिया डिपो (Mangalia Depot) से निकलवाकर शहर के पंपों तक पहुंचा रहे हैं।

कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने कहा है कि शहर में पेट्रोल और डीजल की कमी नहीं होने दी जाएगी। शहर के पेट्रोल पंप के लिए मांगलिया डिपो से पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के साथ निकले 15 पेट्रोल डीजल टैंकरों से जल्द ही पंपों तक पहुंचाया जा रहा है। पेट्रोल डीजल नहीं होगी आम जनता को परेशानी नहीं होगी। वहीं मांगलिया डिपो से पेट्रोल डीजल के टैंकर रवाना हो गए है।

हर टैंकर की व्यवस्था में लगे अधिकारी
हर पेट्रोल और डीजल के टैंकर की व्यवस्था में अधिकारियों को लगाया गया है। मांगलिया डिपो से निकलने वाले टैंकर के साथ एसडीएम गौरव बैनल खुद जा रहे हैं।


शाम तक हड़ताल खत्म होने की उम्मीद
इंदौर पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह वासु ने बताया कि इंदौर के अधिकांश पंपों पर पेट्रोल खत्म हो गया है लेकिन घबराने की बात नहीं है क्योंकि ड्राइवरों की हड़ताल वापस हो रही है इसलिए दोपहर बाद तक सप्लाय नॉर्मल हो जाएगी। जिला प्रशासन ने मांगलिया डिपो पर सभी एसोसिएशन की बैठक बुलाई है। इसमें पेट्रोल डीलर्स, टैंकर एसोसिएशन, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन व अन्य संगठन शामिल होंगे। कोशिश की जा रही है कि तेल और गैस जैसी जरूरी आपूर्ति में देरी नहीं हो और सड़कों पर कोई जाम नहीं लगे।

बसें रुकने से यात्रियों को परेशानी
इंदौर से चलने वाली लगभग 200 बसें बंद होने से यात्रियों को खासी मशक्कत करना पड़ रही है। कई लोगों ने अपनी यात्राएं स्थगित की हैं। बताया जा रहा है कि शाम तक स्थिति सामान्य हो सकती है।

Share:

Next Post

बुधनी में कार पलटने से 3 की मौत, शिवपुरी में ट्रक ने ली दो लोगों की जान

Mon Jan 1 , 2024
भोपाल। मध्य प्रदेश के लिए आज की सुबह घटनाओं भरी रही. नए साल पर प्रदेश के कई जिलों में कई घटनाएं सामने आईं हैं. अलग-अलग जिलों में 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है.सीहोर में आज सुबह तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. जिसमें तीन […]