इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर DAVV के छात्र को नीदरलैंड्स में मिला सबसे बड़ा सैलरी पैकेज

इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर (Indore) के छात्र दुनियाभर में नाम रोशन कर रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण हैं साहिल अली। साहिल को नीदरलैंड्स (netherlands) की एक कंपनी के द्वारा एक करोड़ 13 लाख का सालाना पैकेज मिला है। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) के छात्र साहिल ने इस उपलब्धि से सबसे बड़े पैकेज के मामले में प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों को पीछे छोड़ दिया है। यह देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का अब तक का सबसे बड़ा पैकेज है।

एमटेक के छात्र साहिल अली डीएवीवी के आईआईपीएस से पढ़ाई कर रहे है। साहिल बचपन से ही इंटेलिजेंट हैं और उन्हें पहले भी कई पैकेज ऑफर हुए हैं। इससे पहले विश्वविद्यालय का ही दूसरा सबसे बड़ा पैकेज उन्हें हासिल हुआ जो बेंगलुरु की कंपनी ने उन्हें दिया था। इसमें उन्हें 46 लाख रुपए सालाना का ऑफर मिला था। साहिल कहते हैं कि इसके लिए उन्होंने प्लॉनिंग से मेहनत की और भविष्य के सपनों को संजोया। वे लगातार मेहनत और फोकस करने में विश्वास रखते हैं।


कुलपति प्रोफेसर रेणू जैन कहती हैं कि इस साल डीएवीवी में पिछले साल की तुलना में औसत पैकेज बेहतर रहा है। यहां के छात्र बहुत अच्छी कंपनियों में जा रहे हैं। करीब 6 लाख रुपए सालाना के पैकेज छात्रों को प्राप्त हुए हैं। साहिल बताते हैं कि एमटेक के प्रथम वर्ष से ही उन्होंने पूरी प्लानिंग के साथ प्लेसमेंट की तैयारियां की। अपनी सफलता वे शिक्षकों और अपने माता-पिता को समर्पित करते हैं।

कोविड खत्म होने के बाद इंदौर में बहुत तेजी से नौकरियां निकल रही हैं। डीएवीवी के विभिन्न विभागों के 982 छात्रों को इस साल नौकरियां मिल चुकी हैं। कुछ छात्रों को तीन से चार कंपनियों ने चुना है। इस तरह कंपनियों से छात्रों को 1137 ऑफर प्राप्त हुए हैं। खास बात यह है विश्वविद्यालय ने पिछले साल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

Share:

Next Post

Y20 शिखर सम्मेलन का लोगो और वेबसाइट लॉन्च

Fri Jan 6 , 2023
नई दिल्ली। खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने गुरुवार को नई दिल्ली में Y20 समिट इंडिया (Y20 Summit India) के कर्टेन रेजर इवेंट में Y20 समिट (Y20 Summit) की थीम, लोगो और वेबसाइट लॉन्च (website launch) की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह शिखर सम्मेलन (Summit) युवाओं और विश्व को हमारे विकास के तरीके […]