इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : नशेड़ी बेटे ने घर में आग लगाई, माता-पिता को जिंदा जलाने की कोशिश

बाणगंगा थाना क्षेत्र के भवानी नगर में हुई वारदात
इंदौर। बेटा माता-पिता की जान लेने पर इतना आमादा हो गया कि उसने घर में आग लगाकर उन्हें जलाने की कोशिश की। माता-पिता तो बच गए, लेकिन घर जलकर खाक हो गया। आज बेटे की इस करतूत के खिलाफ पिता पुलिस (Police) में मामला दर्ज करवाने जाएंगे।


बताया जा रहा है कि बाणगंगा थाना (Banganga Police Station) क्षेत्र के भवानी नगर (Bhavani Nagar) में मालिश का काम करने वाले सुभाष वर्मा बीमार पत्नी सरजूबाई व बेटों के साथ रहते हैं। कल उनके घर में आग लग गई, जिसे फायर ब्रिगेड (Fire Brigade)वालों ने जाकर बुझाया। हालांकि घर का ज्यादातर सामान जलकर खाक हो गया, जिसमें घर की रजिस्ट्री भी थी। सुभाष का आरोप है कि बेटा मनोज उर्फ पप्पू नशेड़ी है। इसके चलते उसकी शादी नहीं हुई। सुभाष की सरकारी नौकरी थी। उनकी भविष्यनिधि (Provident Fund) रतलाम में बैंक में जमा है। बेटा जिद करता था कि यह राशि निकलने उसे दे दें। रात को उसने हम दोनों को मारने के लिए घर में आग लगा दी। गनीमत रही कि बीमार पत्नी को जैसे-तैसे लेकर घर से निकला और जान बचाई। मनोज के बारे में यह भी बताया जा रहा है कि उस पर पुराने आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें दो गंभीर अपराध शामिल हंै। आज उसके पिता इस पूरे मामले की शिकायत बाणगंगा थाने में करने वाले हैं।

Share:

Next Post

MP Budget 2021-22 Live: Madhya Pradesh Budget मे हुए बड़े ऐलान, आत्मनिर्भर बनाने पर फोकस

Tue Mar 2 , 2021
भोपाल।  मध्य प्रदेश का पहला ई-बजट (E-Budget) आज पेश हुआ है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा टैबलेट ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2021 22 के लिए राज्य का बजट पेश करा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) के चौथे कार्यकाल का यह पहला बजट है, जिसमें आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाने पर फोकस है। इंफ्रास्ट्रक्चर, […]