इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : नकल का प्रकरण बनने के डर के चलते छात्रा ने फांसी लगाई


इंदौर।  एक छात्रा (student) ने फांसी (hanging) लगाकर आत्महत्या (suicide)  कर ली। वह परसों से परेशान थी। वहीं डिप्रेशन (depression) का शिकार एक महिला आज सुबह दूसरी मंजिल से कूद गई। उसकी भी मौत हो गई।


भंवरकुआं पुलिस (Bhanwarkuan police) ने बताया कि नौलखा पर निजी होस्टल (private hostel) में रहने वाली रेणुका धाकड़ ने होस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रेणुका के बारे में बताया जा रहा है कि वह जीवाजी कॉलेज में बीएससी फाइनल ईयर की पढाई कर रही थी। परसों उसका पेपर था। बताया जा रहा है कि नकल के एक प्रकरण में उससे परीक्षकों ने फॉर्म भराया था। साथ ही कहा था कि तुम्हारा कॅरियर खत्म हो जाएगा। कॉलेज से निकाल देंगे। इसके बाद वह डिप्रेशन में चली गई और दूसरे दिन यह कदम उठा लिया। रेणुका ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें इन बातों का जिक्र किया है। हालांकि यह साफ नहीं हुआ कि किन परिस्थितियों में उसका नकल का प्रकरण बना था। बना भी था अथवा नहीं। पुलिस सुसाइड नोट की भी जांच कर रही है। वहीं छत्रीपुरा पुलिस ने बताया कि समाजवाद नगर की रहने वाली विद्या पति बाबूलाल को घायल अवस्था में एमवाय अस्पताल लाया गया था। परिजन ने बताया कि वह सुबह-सुबह घर की दूसरी मंजिल से कूद गई। जैसे ही आवाज आई तो आसपास के लोग जमा हुए और उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। बताया जा रहा है कि वह 10 साल से डिप्रेशन में थी। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया है।

Share:

Next Post

MP में विधानसभा चुनाव को लेकर डिनर पार्टी में कांग्रेस नेताओं की चर्चा

Thu Apr 21 , 2022
भोपाल। मध्य प्रदेश में अगले साल यानि 2023 के अंत में विधानसभा के चुनाव होने है। ऐसे में कांग्रेस प्रदेश (MP) के भीतर अपने संगठन को एक बार फिर मजबूत करने की कवायद में जुट गया है। पार्टी में इस बात को लेकर आम सहमति बनी है कि आगामी चुनाव (upcoming elections) प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ […]