इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

वित्तीय वर्ष में इंदौर बिजली कंपनी ने एकत्र किया 11344 करोड़ का नकद राजस्व

इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर को वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंतिम माह मार्च में 1258 करोड़ रूपए राजस्व रूप में प्राप्त हुए हैं। इसी तरह पूरे वित्तीय वर्ष में कंपनी को कुल 11344 करोड़ रूपए नकद राजस्व संग्रहित करने में आशातीत सफलता प्राप्त हुई है।

मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि मार्च के लिए फरवरी में ही विधिवत रूप से योजना तैयार कर बकाया राशि एकत्र करने के लिए सभी 15 जिलों के अधिकारियों को निर्देशित किया था। एक मार्च से ही सभी जिलों में कार्य प्रारंभ किया गया था।


कंपनी ने इसके लिए करीब सात सौ इंजीनियरों समेत 8 हजार कार्मिकों दायित्व सौपे थे। प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित कर सभी कर्मचारी, अधिकारी माहभर तक कार्य में जुटे रहे। तोमर ने बताया कि इसी कारण मार्च में जहां 1258 करोड़ और वित्तीय वर्ष के अंत तक कुल 11344 करोड़ रूपए का नकद राजस्व प्राप्त हुआ है।

तोमर ने बताया कि मार्च में कंपनी को 26 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं से बिल राशि प्राप्त हुई है, जो अब तक सर्वाधिक भी हैं। तोमर ने बिजली कंपनी के कार्मिकों के अलावा उपभोक्ताओं, मालवा निमाड़ के कमिश्नरों, कलेक्टर, सीईओ , जिला विभाग प्रमुखों का भी आभार माना है, जिन्होंने शासकीय देयकों का भुगतान करने में अपना सहयोग प्रदान किया।

Share:

Next Post

1 अप्रैल की 10 बड़ी खबरें

Mon Apr 1 , 2024
1. चुनावी राहत: कमर्शियल सिलेंडर के दाम कम हुए, जानिए नई कीमतें लोकसभा चुनावों (Lok Sabha elections) के लिए मतदान के चरणों की शुरुआत से पहले आम लोगों को आज से बड़ा तोहफा मिला है. सरकारी तेल व गैस विपणन कंपनियों ने आज 1 अप्रैल से एलपीजी सिलेंडरों (lpg cylinders) के दाम में कटौती करने […]