इंदौर न्यूज़ (Indore News) देश मध्‍यप्रदेश

इंदौर : PM मोदी के जन्‍मदिन पर गांधी हॉल में लगी उनके जीवन के बारे में प्रदर्शनी

इंदौर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का जन्मदिन (Birthday) देश भर में मनाया जा रहा है, इंदौर (Indore) में भी बीजेपी (BJP) की तरफ से प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर कई कार्यक्रम आयोजित किए. वहीं इंदौर के गांधी हॉल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित विशाल पेंटिंग एग्जीबिशन (painting exhibition) लगाई गई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन के बारे में लगाई गई प्रदर्शनी
गांधी हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित लगाई गई एग्जीबिशन में पीएम मोदी की किए गए कार्यों का फोटो चित्र दिखाया गया है. इस एग्जीबिशन को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनमोत्सव के दौरान अनेक आयोजन किए जाएंगे.

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर उनके जन्म से लेकर अभी तक किये गए कार्यों को लेकर इंदौर के गांधी हाल में प्रदर्शनी लगाई गई. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय के साथ मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट सहित अन्य बीजेपी नेताओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया.


बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी को सार्वजनिक जीवन में 20 साल भी पूरे हो गए हैं. मध्य प्रदेश में पार्टी सेवा एवं समर्पण अभियान के तहत 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी. जिसमें 17 सितंबर को पौधारोपण और महावैक्सीनेशन अभियान का आयोजन होगा. इंदौर में राजवाड़ा पर अहिल्या प्रतिमा के सामने लोक संस्कृति मंच द्वारा सूर्य को अर्घ्य देकर प्रधानमंत्री की दीर्घायु की मंगलकामना की गई. इस कार्यक्रम में भाजपा सांसद शंकर लालवानी भी शामिल हुए.

पीएम मोदी के जन्मदिन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंदिरों में आज सुंदरकांड का पाठ भी किया. भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी शामिल हुए. इस दौरान विश्वास सारंग ने कहा कि पीएम मोदी का देश के प्रति जो समर्पण है, इसी लिए भाजपा उनके जन्मदिन को सेवा समर्पण के रूप में मना रही है.

Share:

Next Post

टेलीकॉम सेक्टर में रोजगार, विकास, प्रतिस्पर्धा और उपभोक्ता हित

Sat Sep 18 , 2021
– डॉ. मयंक चतुर्वेदी टेलिकॉम सेक्टर में केंद्र की मोदी सरकार ने नौ बड़े सुधार करने के साथ ही अन्य पांच संरचनात्मक सुधार करने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं। सरकार के इन प्रयासों से एक ओर टेलीकॉम सेक्टर में 5जी में निवेश का मार्ग प्रशस्त हुआ है, तो दूसरी तरफ नए निवेश को आकर्षित […]