इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : सांची की प्लास्टिक यूनिट में आग


इंदौर। आज तडक़े मांगलिया स्थित सांची प्लांट की एक यूनिट में भीषण आग लग गई। जिस यूनिट में आग लगी वहां पन्नियां बनती हैं, जिसके चलते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग बुझाने के लिए दमकलकर्मी मशक्कत कर रहे हैं।


सुबह पांच बजे सांची दूध प्लांट की पन्नी बनाने वाली यूनिट में आग की लपटें निकलना शुरू हुईं। इन्हीं पन्नियों में दूध पैक किया जाता है। गनीमत रही कि उस समय प्लांट के अंदर कोई मौजूद नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। आग की लपटों को देखते हुए आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को जानकारी दी।

Share:

Next Post

BSNL का 4G SIM मिल रहा है बिल्कुल फ्री 31 मार्च तक, ये सर्विस भी है मुफ्त

Sat Feb 6 , 2021
नई दिल्ली। सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने एक बार फिर फ्री सिम कार्ड ऑफर की तारीख को बढ़ा दिया है। अब बीएसएनएल के फ्री सिम ऑफर का फायदा ग्राहक 31 मार्च तक उठा पाएंगे। यह ऑफर सिर्फ बीएसएनएल के सर्कल केरल के लिए है। पहले यह ऑफर 31 जनवरी तक ही था। मुफ्त 4 जी […]