इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

INDORE : जिम में चल रहा था जुआ एक दर्जन से ज्यादा पकड़ाए

इंदौर। जुए के खिलाफ कार्रवाई (action) करते हुए पलासिया पुलिस (Police) ने एक जिम में दबिश देकर वहां हार-जीत पर दांव लगाने वाले एक दर्जन से ज्यादा जुआरियों (Gambling)को रंगेहाथ पकड़ते हुए हवालात में डाल दिया। पलासिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिली थी कि पलासिया क्षेत्र स्थित लायन जिम में कुछ लोग बैठकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वहां दबिश दी तो अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने पैसों पर दांव लगा रहे जितेन्द्र पटेल निवासी नंदानगर, अखिलेश, राहुल पाल दोनों निवासी गोमा की फैल, लोकेश गनगोर निवासी बजरंग नगर, गर्वित जागनी निवासी नंदानगर, सूरज निवासी रामनगर मूसाखेड़ी, अभिषेक निवासी मेघदूत गार्डन, सूरज खाटवा निवासी विजय नगर , मोहित निवासी स्कीम नं. 78 अरण्य नगर, जितेन्द्र खाटवा निवासी पार्क कालोनी मूसाखेड़ी, राजकुमार निवासी फोनिक्स टाउनशिप देवास नाका, जितेन्द्र निवासी रामनगर मूसाखेड़ी, भूपेन्द्र निवासी नेहरू नगर, छोटू निवासी लाबरिया भेरू, लोकेन्द्र निवासी बियाबानी को रंगेहाथ पकड़ा। आरोपियों से नकदी और ताशपत्ते जब्त करते हुए उन्हें हवालात में डाल दिया गया।


Share:

Next Post

महामारी भूल, रालामंडल 1500 तो तिंछाफाल, पातालपानी और जामगेट में हजारों पहुंचे

Mon Jul 19 , 2021
इंदौर। जिला प्रशासन द्वारा बार-बार भीड़ नहीं जुटाने की चेतावनी के बावजूद इंदौर के लोग शनिवार और रविवार को हजारों की संख्या में पर्यटन स्थलों पर पहुंचकर मस्ती करने में मशगूल रहे। रालामंडल अभयारण्य में रविवार को जहां 1123 पर्यटक पहुंचे, वहीं शनिवार को 320 लोग गए थे। अभयारण्य में प्रति व्यक्ति 20 रुपए टिकट […]