इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर में बनेगा और एक 100 बिस्तरों का अस्पताल

  • अस्पताल के लिए भोपाल से 11 डॉक्टरों सहित 28 स्टॉफ की मंजूरी

इंदौर। अब 5 नंबर विधानसभा में भी 100 बिस्तरों (Bed) का अस्पताल (Hospital) बनाया जाएगा, जहां सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री CM) ने इसको मंजूरी देकर जगह ढूंढने के लिए कहा है, लेकिन इसके पहले ही अस्पताल (Hospital) के लिए स्टॉफ की मंजूरी भी दे दी है। इसमें 11 डॉक्टरों (Doctor) सहित 28 नर्स, वार्डबॉय और अन्य स्टॉफ (Staff) की नियुक्ति की घोषणा भी कर दी गई है।
इसके पहले बाणगंगा क्षेत्र में भी 30 बिस्तरों के अस्पताल को 100 करने की घोषणा मुख्यमंत्री (CM) और प्रभारी मंत्री कर चुके हैं। विधायक महेन्द्र हार्डिया जब स्वास्थ्य राज्यमंत्री (health Minister) थे तब से अपने क्षेत्र में इस प्रकार के अस्पताल के लिए प्रयासरत थे, लेकिन बात नहीं बनी। कांग्रेस सरकार (Congress Government) में अस्पताल की घोषणा तो हुई, लेकिन इसे राऊ विधानसभा के लिए घोषित कर दिया गया। जब से प्रदेश में भाजपा (BJP) की सरकार (GOVT) बनी है तब से हार्डिया फिर से अस्पताल की फाइल मंजूर कराने में लगे थे। अब जाकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने 100 बिस्तरों के अस्पताल की मंजूरी दे दी है। यह अस्पताल कहां बनेगा, इसके लिए स्थान का चयन होना बाकी है। फिलहाल खजराना गांव, मित्रबंधू नगर और एमआर 10 के पास जगह देखी जा रही है, जहां अस्पताल बनाया जा सके। जगह को लेकर आज से विधायक हार्डिया और अधिकारियों द्वारा दौरा किया जाएगा। जगह मिलते ही सरकार की ओर से बिल्डिंग के लिए फंड जारी किया जाएगा।



ये पद रहेंगे अस्पताल में
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने अस्पताल बनने के पहले ही यहां 28 पदों की मंजूरी दे दी है। इनमें चिकित्सा विशेषज्ञ, शल्य क्रिया, स्त्री रोग, शिशु रोग, निश्चेतना, नेत्र रोग, अस्थि रोग, दंत शल्य चिकित्सक सहित अधिकांश डॉक्टर रहेंगे। वहीं अस्पताल में पेथालॉजी विशेष्द्या की नियुक्ति भी की जाएगी। इसके साथ ही नर्सिंग स्टॉफ, वार्ड बॉय, लेबोरेटरी अटेंडेंट, ओटी अटेंडेंट सहित कई पदों की मंजूरी दे दी गई है। फिलहाल अस्पताल में 28 श्रेणी के 87 पद रहेंगे।

Share:

Next Post

INDORE : जिम में चल रहा था जुआ एक दर्जन से ज्यादा पकड़ाए

Mon Jul 19 , 2021
इंदौर। जुए के खिलाफ कार्रवाई (action) करते हुए पलासिया पुलिस (Police) ने एक जिम में दबिश देकर वहां हार-जीत पर दांव लगाने वाले एक दर्जन से ज्यादा जुआरियों (Gambling)को रंगेहाथ पकड़ते हुए हवालात में डाल दिया। पलासिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिली थी कि पलासिया क्षेत्र स्थित लायन जिम में कुछ लोग […]